Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Bullet 350 को खरीदने के लिए देनी होगी ज्‍यादा कीमत, जानें कितनी महंगी हुई बाइक

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:29 AM (IST)

    Royal Enfield Bullet 350 price hike रॉयल एनफील्‍ड की ओर से कई बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही अपनी 350 सीसी बुलेट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बाइक की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है। बाइक की कीमत ज्‍यादा होने के बाद अब इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Royal Enfield Bullet 350 की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में बाइक्‍स की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता Royal Enfield की ओर से Bullet 350 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। किस रंग के साथ कितनी बढ़ोतरी की गई है। अब इसे किस कीमत (Royal Enfield Bullet 350 price hike) पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुई Royal Enfield Bullet 350

    रॉयल एनफील्‍ड की ओर से बुलेट 350 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को खरीदना दो से तीन हजार रुपये तक (updated Bullet 350 cost) महंगा हो गया है।

    किस रंग की कितनी बढ़ी कीमत

    जानकारी के मुताबिक बाइक के Battalion Black रंग की कीमत में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा Military Black, Military Red की कीमत में दो हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। Standard Black, Standard Maroon रंग की कीमत में सबसे ज्‍यादा तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा Black Gold रंग की कीमत में भी दो हजार रुपये (Bullet 350 new price) तक बढ़ाए गए हैं।

    कितनी हुई कीमत

    बढ़ोतरी के बाद अब बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये से ही शुरू होगी क्‍योंकि इसके Battalion Black रंग की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन Military Black और Military Red की एक्‍स शोरूम कीमत 1.76 लाख रुपये हो गई है। Standard Black और Standard Maroon की एक्‍स शोरूम कीमत दो लाख रुपये हो गई है। Black Gold की एक्‍स शोरूम कीमत 2.18 लाख रुपये हो गई है।

    नहीं हुआ कोई बदलाव

    कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा बाइक में किसी भी तरह का कोई अन्‍य बदलाव नहीं किया गया है। इसमें जे प्‍लेटफॉर्म के साथ 349 सीसी की क्षमता का इंजन दिया जाता है। सिंगल सिलेंडर इंजन से बाइक को 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया जाता है। बाइक में 18 और 19 इंच व्‍हीलस, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस को भी दिया जाता है।

    किनसे है मुकाबला

    रॉयल एनफील्‍ड बुलेट को 350 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Honda CB350 के साथ ही Triumph 400, Harley Davidson X440, Hero Maverick 440 जैसी बाइक्‍स के साथ होता है। इंजन के मामले में इसे अपनी ही Hunter 350 और Classic 350 जैसी बाइक्‍स से भी चुनौती मिलती है।

    comedy show banner
    comedy show banner