Royal Enfield Flying Flea C6 का टीजर जारी, लेह में हुई टेस्टिंग, जानें क्या है खास?
Royal Enfield ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea C6 का वीडियो जारी किया है जिसमें इसे लेह के मुश्किल रास्तों पर टेस्ट करते हुए दिखाया गया है। टेस्टिंग में खड़ी चढ़ाई और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बाइक का प्रदर्शन बेहतर रहा। Flying Flea C6 में रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आधुनिक फीचर्स हैं और इसमें 125cc या 150cc की बाइक के बराबर प्रदर्शन मिलने की उम्मीद है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea C6 का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो बाइक की टेस्टिंग को दिखाया गया है। जिसमें इसे ऊंचाई वाले रास्ते पर आसानी से चढ़ाते हुए दिखाया गया है। कंपनी ने इस वीडियो को जारी करते हुए राइड एंड टेस्टेड सीरीज कहा है। आइए जानते हैं कि Royal Enfield Flying Flea C6 के टीजर में क्या कुछ खास देखने के लिए मिला है?
लेह के मुश्किल रास्तों पर हुई टेस्टिंग
View this post on Instagram
Royal Enfield Flying Flea C6 के टीजर में देखने के लिए मिल रहा है कि इस लेह के मुस्किल रास्तों पर टेस्ट किया जा रहा है। इस टेस्टिंग के दौरान कुछ खड़ी चढ़ाई, ढलान, ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर इसे चलाया जा रहा है। वीडियो में इसकी टेस्टिंग केवल राइडर और पीलियन दोनों के साथ अलग-अलग किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बाइक में कई राइड मोड का इस्तेमाल करके भी टेस्ट किया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान इसके परणाम बेहतर देखने के लिए मिल रहे हैं। Royal Enfield Himalayan Electric की एक झलक भी देखने के लिए मिली है, जो बताता है कि कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की टेस्टिंग की जा रही है।
डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6 में Royal Enfield की सिग्नेचर रेट्रो स्टाइलिंग को एक आधुनिक स्पर्श दिया गया है। बाइक को एक बेल्ट ड्राइव के साथ एक मिड-माउंटेड मोटर मिलती है जिससे 125cc या 150cc की बाइक के बराबर प्रदर्शन मिलने की उम्मीद है। इसमें एल्यूमीनियम चेसिस के साथ-साथ गर्डर-स्टाइल फ्रंट फोर्क और दोनों सिरों पर 18-इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है। इसमें गोल LED हेडलाइट, स्प्लिट सीटिंग के साथ ही और भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन
- Royal Enfield Flying Flea C6 में एक TFT कंसोल मिलेगा, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर जरिए प्रोसेस करेगा। इसमें टच स्क्रीन यूनिट होने की उम्मीद है जिसमें नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट जैसी कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें कीलेस स्टार्ट और आधुनिक स्विचगियर भी होगा जो वर्तमान में बेची जाने वाली किसी भी अन्य Royal Enfield बाइक से अलग दिखता है।
- Royal Enfield Flying Flea C6 का साल 2026 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 4.50 लाख रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield Hunter 350 नए रंग के साथ हुई लॉन्च, जानें स्टाइलिश की कीमत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।