Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Himalayan 450 ट्यूबलेस व्हील्स की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें अब कितनी है कीमत

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    Royal Enfield ने Himalayan 450 के लिए क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स की कीमत में वृद्धि की है। नए ग्राहकों के लिए यह वृद्धि 4926 रुपये है जिसके बाद कीमत 17350 रुपये हो गई है। पुराने मालिकों के लिए ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स लगवाने का खर्च लगभग 40000 रुपये है। इन व्हील्स को उनकी परफॉर्मेंस और कीमत के कारण सराहा गया है जो एडवेंचर राइडर्स के लिए एक अच्छा विकल्प है।

    Hero Image
    Royal Enfield Himalayan 450 ट्यूबलेस व्हील्स की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Royal Enfield ने अपनी एडवेंचर बाइक Himalayan 450 के लिए मिलने वाले क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स की कीमत में एक और बढ़ोतरी कर दी है। खास बात यह है कि इस बार यह बढ़ोतरी सिर्फ पुराने मालिकों के लिए नहीं, बल्कि नए खरीदारों पर भी लागू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी बढ़ी कीमत?

    • कुछ समय पहले तक, MIY (Make It Yours) कॉन्फिगरेटर के जरिए नई बाइक खरीदने वाले ग्राहक 12,424 रुपये में ये ट्यूबलेस क्रॉस-स्पोक व्हील्स चुन सकते थे, लेकिन अब इस कीमत को बढ़ाकर 17,350 कर दिया गया है यानी एक झटके में 4,926 की बढ़ोतरी हुई है।
    • हालांकि, यह अभी भी उतना ज्यादा नहीं है जितना पुराने बाइक मालिकों से लिया जा रहा है। अगर आप पहले से Himalayan 450 के ट्यूब-टायर वर्जन के मालिक हैं और अब ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स लगवाना चाहते हैं, तो आपको करीब Rs 40,000 खर्च करने होंगे। यानी पुराने ग्राहकों को अब Rs 23,295 ज़्यादा चुकाने पड़ रहे हैं, जबकि नए खरीदार सस्ते में इन्हें खरीद सकते हैं।

    क्यों खास हैं ये व्हील्स?

    Royal Enfield के इन ट्यूबलेस क्रॉस-स्पोक व्हील्स को लॉन्च के वक्त काफी सराहा गया था। इनकी कीमत इतनी वाजिब थी कि यह एडवेंचर राइडर्स के लिए एक परफेक्ट अपग्रेड बन गए। ये व्हील्स न सिर्फ लुक्स को बेहतर बनाते हैं, बल्कि रफ और ऑफ-रोड कंडीशन्स में भी बेहतर परफॉर्म करते हैं।

    क्या यह अब भी वैल्यू फॉर मनी है?

    अगर तुलना करें, तो दूसरे ब्रांड्स जैसे कि Triumph Scrambler 400 X के लिए ऐसे व्हील्स की कीमत 35,000 रुपये से भी ज़्यादा है, वो भी एक व्हील कीमत से। ऐसे में Royal Enfield का 17,350 रुपये वाला ऑफर अब भी काफी किफायती और व्यावहारिक है। यहां तक कि कुछ आफ्टरमार्केट ट्यूबलेस किट्स भी इससे महंगी हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield Bullet 350 को खरीदने के लिए देनी होगी ज्‍यादा कीमत, जानें कितनी महंगी हुई बाइक

    comedy show banner
    comedy show banner