Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Himalayan 750 की हो रही टेस्टिंग, मिली फीचर्स की जानकारी, जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    Royal Enfield Himalayan 750 रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही नए उत्‍पाद के तौर पर 750 सीसी की बाइक हिमालयन को लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले इस मोटरसाइकिल को टेस्‍टिंग के दौरान देखा गया है। इसकी क्‍या जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    रॉयल एनफील्‍ड हिमालयन 750 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही नए उत्‍पाद को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लॉन्‍च से पहले टेस्टिंग की जा रही है। नई मोटरसाइकिल के तौर पर किसे और कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी नई मोटरसाइकिल

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्‍ड की ओर से जल्‍द ही नई मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। निर्माता की ओर से हिमालयन 750 को अगले कुछ महीनों में भारत में पेश किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले इसकी टेस्‍टिंग की जा रही है, जिस दौरान इसे देखा गया है।

    क्‍या मिली जानकारी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्‍ड हिमालयन 750 टूरिंग सेगमेंट में लॉन्‍च की जाएगी। टेस्टिंग के दौरान इसके कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। जिसके मुताबिक इसमें वायर स्‍पोक व्‍हील्‍स को दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें गोल आकार का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया जा सकता है। जिसमें ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी और गूगल मैप नेविगेशन को भी दिया जाएगा। इसमें 19 और 17 इंच के पहिए, मोनोशॉक सस्‍पेंशन, यूएसडी फॉर्क्‍स को भी दिया जा सकता है।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इस बाइक में 750 सीसी की क्षमता का पैरलल ट्विन इंजन होगा। जिसे 650 सीसी सेगमेंट से लेकर उसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा। जिससे 50 बीएचपी की पावर और 60 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल पाएगा। इसमें छह स्‍पीड ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा।

    कब होगी पेश

    रॉयल एनफील्‍ड की ओर से अभी इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस मोटरसाइकिल को पहले इंटरनेशनल स्‍तर पर पेश किया जाएगा। इसे EICMA 2025 में सबसे पहले पेश किया जाएगा। जिसके बाद भारत में इसे रॉयल एनफील्‍ड मोटोवर्स 2025 के दौरान लॉन्‍च किया जा सकता है।