Royal Enfield Hunter 350 नए रंग के साथ हुई लॉन्च, जानें स्टाइलिश की कीमत
Royal Enfield Hunter 350 भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में बाइक्स की बिक्री करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की ओर से हंटर 350 को नए रंग में लॉन्च किया गया है। किस रंग के साथ इस बाइक को लॉन्च किया गया है। किस कीमत पर नए रंग के साथ बाइक को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में रॉयल एनफील्ड की ओर से कई सेगमेंट में बाइक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से 350 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Hunter 350 को नए रंग के साथ लॉन्च किया गया है। किस रंग के साथ बाइक को लॉन्च किया गया है। किन वेरिएंट्स में नए रंग को उपलब्ध करवाया जाएगा। किस कीमत पर नए रंग वाली हंटर 350 को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
नए रंग में लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350
रॉयल एनफील्ड की ओर से हंटर 350 को नए रंग में लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसे ग्रेफाइट ग्रे रंग में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इसमें नियॉन येलो रंग के इंसर्ट्स भी दिए गए हैं।
कितना दमदार इंजन
रॉयल एनफील्ड की ओर से हंटर 350 में 349 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड J-सीरीज इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 20 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ बाइक को पांच स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से इस बाइक में LED हेडलाइट, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एसएमएस और कॉल अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस, 160 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, सिंगल सीट और स्लिप और असिस्ट क्लच जैसे फीचर्स के साथ ऑफर की जाती है।
मिलेगा सात रंगों का विकल्प
रॉयल एनफील्ड की ओर से नए रंग के साथ ही इस बाइक को सात रंगों के विकल्प में ऑफर किया जा रहा है। जिसमें से ग्रेफाइट ग्रे रंग को मिड वेरिएंट में ही उपलब्ध करवाया गया है। मिड वेरिएंट में इस बाइक को नए रंग के साथ ही रियो वाइट और डैपर ग्रे रंग में उपलब्ध करवाया जा रहा था।
कितनी है कीमत
रॉयल एनफील्ड की ओर से हंंटर 350 के नए रंग को 1.76 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।