Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Peaq के नाम से आएगी नई Electric SUV, सात सीटों के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 11:59 AM (IST)

    स्कोडा की ओर से भारत के साथ ही ग्‍लोबल स्‍तर पर कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्‍च करने की त ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में स्‍कोडा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही ग्‍लोबल स्‍तर पर नई Electric SUV को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इस एसयूवी को किस नाम के साथ ऑफर किया जाएगा। किस तरह के फीचर्स और रेंज को इसमें दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    Skoda Peaq नाम से आएगी नई एसयूवी

    स्‍कोडा की ओर से ग्‍लोबल स्‍तर पर नई इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले निर्माता की ओर से इसके नाम की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया गया है। इस एसयूवी को Skoda Peaq नाम के साथ लॉन्‍च किया जाएगा।

    टीजर में दी नाम की जानकारी

    निर्माता की ओर से इस एसयूवी के टीजर को हाल में ही जारी किया गया है। जिसमें इसके नाम की जानकारी मिल रही है। इसके साथ ही एसयूवी के पिछले हिस्‍से की झलक को भी दिखाया गया है।

    क्‍या होगी खासियत

    स्‍कोडा की ओर से एसयूवी की और जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को सात सीटों के विकल्‍प के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। जिसके बाद यह निर्माता की फ्लैगशिप इलेक्‍ट्रिक एसयूवी हो जाएगी।

    Vision 7एस पर है आधारित

    रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍कोडा की ओर से विजन 7 एस को कुछ समय पहले कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन के तौर पर पेश किया गया था। उम्‍मीद है कि इसी कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन पर ही नई एसयूवी को लॉन्‍च किया जा सकता है। जिसमें काफी माडर्न डिजाइन, आकर्षक एक्‍सटीरियर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट के साथ ही रियर स्‍पॉयलर, फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

    कितनी हो सकती है रेंज

    निर्माता की ओर से इसके नाम के अलावा किसी भी और जानकारी को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन उम्‍मीद है कि इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को 500 से 600 किलोमीटर तक की रेंज के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है।

    कब होगी लॉन्‍च

    स्‍कोडा की ओर से इस सात सीटों वाली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को 2026 के मध्‍य तक पेश किया जा सकता है। लेकिन अभी इसकी औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।