Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Access 125 vs Honda Activa 125: परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन ज्यादा किफायती

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 11:59 AM (IST)

    यदि आप एक हल्का और मॉडर्न डिजाइन वाला स्कूटर चाहते हैं तो Suzuki Access 125 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। दूसरी ओर अगर आप ज्यादा फीचर्स और प्रीमियम लुक की तलाश में हैं तो Honda Activa 125 आपकी पहली पसंद हो सकती है। दोनों स्कूटर अपने-अपने तरीके से शानदार हैं। आइए विस्तार में जानते हैं कि दोनों स्कूटर में से कौन बेहतर है।

    Hero Image
    Suzuki Access 125 vs Honda Activa 125

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल की तरह ही स्कूटर की भी मांग शुरू से ही बनी हुई है। कई ऑटोमेकर भारत में अपने स्कूटर ऑफर करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में 125cc स्कूटर सेगमेंट में काफी बढ़ोतरी देखने के लिए मिली थी। इस सेगमेंट में Suzuki Access 125 और Honda Activa 125 को भी ऑफर किया जाता है। यह दोनों ही स्कूटर बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ आते हैं, जिसकी वजह से इनके बीच चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि डिजाइन, इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में ज्यादा किफायती कौन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. डिजाइन

    1. Suzuki Access 125: इसके नए वर्जन में पिछले के मुकाबले ज्यादा बदलाव देखने के लिए मिला है। इसमें नया एंगल्ड LED हेडलाइट और एक रीवर्क किया गया रियर एंड दिया गया है, जो स्कूटर को आकर्षक और बेहतर रोड प्रजेंस देते हैं। इसके पांच कलर ऑप्शन और फ्रेश कलर स्कीम दिया गया है।
    2. Honda Activa 125: इसका डिजाइन पहले की तरह ही रखा गया है। इसमें घुमावदार बॉडी पैनल और एक नया LED हेडलाइट दी गई है। इसका रियर एंड पहले जैसा ही है, जो थोड़ा साधारण सा लगता है। इसे 6 कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है।

    2. इंजन और अंडरपिनिंग

    1. Suzuki Access 125: इसमें 124cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8.4PS की पावर और 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए 276 mm डिस्क ब्रेक और 220mm ड्रम ब्रेक मिलता है।
    2. Honda Activa 125: इसमें 123.92cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 8.4PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए 282mm डिस्क ब्रेक और 220mm ड्रम ब्रेक मिलता है।

    3. फीचर्स

    1. Suzuki Access 125: इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें व्हाट्सएप, कॉल और एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी लेवल अलर्ट, हाय-स्पीड अलर्ट और मौसम की जानकारी मिलती है। इसके अलावा, ड्यूल क्यूबी होल्स, एग्ज़टर्नल फ्यूल लिड, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।
    2. Honda Activa 125: इसमें 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो Honda के RoadSync Duo एप्लिकेशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और मौसम की जानकारी मिलती है। इसके अलावा, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट और रिमोट लॉक/अनलॉक का भी फीचर मिलता है।

    4. कीमत

    Suzuki Access 125 कीमत (एक्स-शोरूम) Honda Activa 125 कीमत (एक्स-शोरूम)
    स्टैंडर्ड एडिशन ड्रम ब्रेक 82,900 रुपये एक्टिवा 125 डिस्क  95,140 रुपये

    स्पेशल एडिशन डिस्क ब्रेक

    89,400 रुपये

    एक्टिवा 125 स्मार्ट

    99,146 रुपये

    राइड कनेक्ट एडिशन डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील के साथ

    94,500 रुपये

    Suzuki Access 125 की एक्स-शोरूम कीमत 82,900 रुपये से लेकर 94,500 रुपये तक है, जबकि Honda Activa 125 की एक्स-शोरूम कीमत 95,140 रुपये से लेकर 99,146 तक है।

    यह भी पढ़ें- TVS Jupiter Vs Honda Activa: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर