Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata की गाड़ियों पर मिल रही 85,000 रुपये तक की छूट, लिस्ट में Punch से लेकर Harrier और Safari तक शामिल

    Updated: Sat, 10 Jan 2026 12:50 PM (IST)

    टाटा मोटर्स जनवरी 2026 में अपनी चुनिंदा ICE कारों पर आकर्षक छूट दे रही है। ग्राहक Punch, Nexon, Curvv, Harrier, Altroz और Safari जैसे मॉडलों पर कंज्यू ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    टाटा कारों पर जनवरी 2026 के बंपर डिस्काउंट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स जनवरी 2026 में अपनी कुछ चुनिंदा ICE (पेट्रोल/डीजल/CNG) कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट दे रही है। जिन गाड़ियों पर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है उनपर केवल 31 जनवरी तक ही ऑफर मिलेगा। इन डिस्काउंट ऑफर में कंज्यूमर डिस्काउंट, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस, लॉयल्टी बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। कंपनी आपनी गाड़ियों पर 85,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

    Tata Cars पर बंपर डिस्काउंट ऑफर

    टाटा कार मॉडल मॉडल ईयर (MY) अधिकतम कुल डिस्काउंट
    Tiago MY24 / MY25 ₹ 35,000 तक
    Tigor MY24 / MY25 ₹ 35,000 तक
    Altroz (Pre-Facelift) MY24 / MY25 ₹ 85,000 तक
    Altroz (Facelift) MY25 ₹ 25,000 तक
    Punch MY24 / MY25 ₹ 40,000 तक
    Nexon MY24 / MY25 ₹ 50,000 तक
    Curvv MY25 ₹ 40,000 तक
    Harrier (Diesel) MY25 ₹ 75,000 तक
    Safari (Diesel) MY25 ₹ 75,000 तक

    Tata Tiago और Tigor पर डिस्काउंट

    एंट्री-लेवल सेगमेंट की Tiago और Tigor पर टाटा मोटर्स सभी वेरिएंट्स (Tiago XE बेस वेरिएंट को छोड़कर) पर 35,000 रुपये तक का कंज्यूमर डिस्काउंट दे रही है। यह छूट MY24 और MY25 दोनों चेसिस पर लागू है। MY25 में इन दोनों मॉडलों को अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पेश किया गया है।

    Tata Tiago

    Tata Altroz पर सबसे ज्यादा छूट

    प्री-फेसलिफ्ट Altroz (पेट्रोल, डीजल और CNG) के तीनों इंजन ऑप्शन पर 60,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। इस तरह कुल छूट 85,000 रुपये तक पहुंच जाती है, जो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा SBI Yono, SSS रेफरल, कॉरपोरेट बुकिंग जैसे अतिरिक्त लाभ भी जोड़े जा सकते हैं। वहीं फेसलिफ्टेड Altroz (सभी इंजन और सभी वेरिएंट) पर अधिकतम 25,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

    Tata Altroz

    Tata Punch, Nexon और Curvv पर ऑफर

    Tata Punch (MY24 और MY25, पेट्रोल व CNG) पर कुल 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। कुल 40,000 रुपये तक की छूट, जिसमें 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है।

    Tata Punch

    Tata Nexon (MY24 और MY25, पेट्रोल/डीजल/CNG) के सभी वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 20,000 रुपये लॉयल्टी बोनस शामिल है।

    Tata Nexon

    Tata Curvv लॉयल्टी बोनस नहीं दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी 40,000 रुपये तक की अधिकतम छूट का लाभ लिया जा सकता है।

    Tata Curvv

    Tata Harrier और Safari पर 75,000 रुपये की छूट

    जनवरी 2026 में Harrier और Safari (Diesel वेरिएंट, X और X+ अपडेट के बाद वाले) पर कंपनी 25,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस दे रही है।

    Harrier and Safari

    यानि कुल 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही पात्र ग्राहक कॉरपोरेट डिस्काउंट, SBI Yono ऑफर, SSS स्कीम और अलायंस ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं।