Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन उद्योग में टाटा ने की बड़ी पहल, सफारी के लिए सेरामिक कोटिंग लाॅन्च, जानें क्या है इसमें खास

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Apr 2021 06:14 PM (IST)

    कार निर्माता का कहना है कि यह इस सेक्टर की पहली सेवा में से एक है जो एक उन्नत हाइड्रोफिलिक फॉर्मुलेशन तकनीक के साथ आती है। ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा डीलरशिप पर 28500 रुपये (जीएसटी को मिलाकर) में नई सिरेमिक कोटिंग का लाभ उठा सकते हैं।

    Hero Image
    कंपनी ने टाटा सफारी के लिए सिरेमिक कोटिंग लॉन्च की है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  Tata Motors Ceramic Coating : टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई SUV सफारी को लॉन्च किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार पॉवर से लैस इस कार को लोगों की जमकर प्रतिक्रिया मिल रही है। फिलहाल नई टाटा सफारी के लिए कंपनी ने सिरेमिक कोटिंग की है। कार निर्माता का कहना है कि यह वाहन सेक्टर की पहली सेवा में से एक है जो एक उन्नत हाइड्रोफिलिक फॉर्मुलेशन तकनीक के साथ आती है। ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा डीलरशिप पर 28,500 रुपये में नई सिरेमिक कोटिंग का लाभ उठा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा सफारी एसयूवी के लिए सेरामिक कोटिंग को टाटा मोटर्स के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध किया गया है।जानकारी के लिए बता दें, आमतौर पर सिरेमिक कोटिंग हाइपर-कार निर्माताओं द्वारा और एयरोस्पेस उद्योग में पेश किया जाता है। कंपनी के अनुसार नई सिरेमिक कोटिंग अन्य पदार्थ की तुलना में अधिक समय तक चलती है। जो कार को प्रदूषण, सॉल्वैंट्स, एसिड और रेन आदि से रक्षा करने में मदद करता है। यह कोटिंग कार के शीशे, पेंट और रिम को भी सुरक्षित रखता है। इसके अलावा यह कोटिंग कार को यूवी रे से भी बचाता है।

    कीमत और फीचर्स : टाटा सफारी को 22 फरवरी को 14.69 लाख (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। सफारी वर्तमान में छह ट्रिम्स XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ + के साथ छह और सात-सीट लेआउट में उपलब्ध है। वहीं कंपनी का कहना है कि लॉन्च की गई सिरेमिक सभी ट्रिम पर उपलब्ध होगी।बतौर फीचर्स कंपनी सफारी के साथ लेदर सीट अपहोलस्ट्री, बेज इंटीरियर और एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर एयर वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट्स, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल और जेबीएल स्पीकर शामिल करती है। Tata Safari भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर प्लस, जीप कम्पास 7-सीटर जैसी कारों को टक्कर देता है।

    comedy show banner