Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Punch Facelift की सभी कीमतें जारी, यहां देखें इंजन वाइज हर वेरिएंट की प्राइज लिस्ट

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 02:56 PM (IST)

    नई टाटा पंच फेसलिफ्ट लॉन्च हो गई है, जिसमें अपडेटेड डिजाइन, फीचर्स और सुरक्षा मिलती है। यह नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और सीएनजी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Tata Punch Facelift की पूरी कीमत लिस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। नई Tata Punch Facelift को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी डिजाइन, फीचर्स, इंजन और सेफ्टी फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं। इसके सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया गया है। इसके बेस वेरिएंट Smart की एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.54 लाख रुपये है। इसे तीन इंजन ऑप्शन में लेकर आया गया है, जो नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक CNG पावरट्रेन दिया गया है। हम यहां पर आपको टाटा पंच फेसलिफ्ट के हर इंजन की कीमत के बारे में बता रहे हैं।

    Tata Punch Facelift की इंजन के हिसाब से पूरी कीमत लिस्ट

    वेरिएंट पावरट्रेन कीमत
    Smart नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल MT  5.59 लाख
    Smart iCNG MT ₹ 6.69 लाख
    Pure नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल MT ₹ 6.49 लाख
    Pure iCNG MT ₹ 7.49 लाख
    Pure + नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल MT ₹ 6.99 लाख
    Pure + नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल AMT ₹ 7.54 लाख
    Pure + iCNG MT ₹ 7.99 लाख
    Pure + iCNG AMT ₹ 8.54 लाख
    Pure + S नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल MT ₹ 7.34 लाख
    Pure + S नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल AMT ₹ 7.89 लाख
    Pure + S iCNG MT ₹ 8.34 लाख
    Adventure नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल MT ₹ 7.59 लाख
    Adventure नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल AMT ₹ 8.14 लाख
    Adventure iCNG MT ₹ 8.59 लाख
    Adventure iCNG AMT ₹ 9.14 लाख
    Adventure टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल MT ₹ 8.29 लाख
    Adventure S नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल MT ₹ 7.94 लाख
    Adventure S iCNG MT ₹ 8.94 लाख
    Adventure S iCNG AMT ₹ 9.49 लाख
    Accomplished नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल MT ₹ 8.29 लाख
    Accomplished नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल AMT ₹ 8.84 लाख
    Accomplished iCNG MT ₹ 9.29 लाख
    Accomplished + S नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल MT ₹ 8.99 लाख
    Accomplished + S नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल AMT ₹ 9.54 लाख
    Accomplished + S iCNG AMT ₹ 10.54 लाख
    Accomplished + S टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल MT ₹ 9.79 लाख

    WhatsApp Image 2026-01-13 at 11.44.42 AM

    दमदार और बोल्ड डिजाइन

    नई Punch को बोल्ड, अपराइट स्टांस और स्कल्प्टेड सरफेस के साथ नया डिजाइन दिया गया है। इसमें रग्ड 3D फ्रंट ग्रिल, बुल गार्ड बम्पर और PowerSight LED हेडलैम्प्स के साथ इंफिनिटी ग्लोव LED कनेक्टेड टेल लैम्प्स दिए गए हैं। इसके हाई-सेट रियर प्रोफाइल में स्पोर्टी स्पॉइलर और आकर्षक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

    WhatsApp Image 2026-01-13 at 11.43.39 AM

    Tata Punch Facelift के फीचर्स

    नई टाटा पंच में कई बेहतरीन स्मार्ट फीतर्स दिए गए हैं।

    1. अल्ट्रा व्यू 26.03 सेमी HD इंफोटेनमेंट सिस्टम
    2. 65-वॉट फ्रंट Type-C USB चार्जर
    3. ऑटो-डिमिंग IRVM
    4. 360-डिग्री HD सराउंड व्यू सिस्टम
    5. क्लिमा टच ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल
    6. इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर
    7. रियर आर्मरेस्ट
    8. प्रीमियम ऑडियो सिस्टम (4 स्पीकर्स + 4 ट्वीटर्स)
    9. स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील
    10. फॉलो-मी-होम लैंप
    11. 90 डिग्री डोर ओपनिंग
    WhatsApp Image 2026-01-13 at 11.45.33 AM

    Tata Punch Facelift का इंजन

    इंजन 1.2-नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 1.2-लीटर पेट्रोल + CNG 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (नया)
    पावर 88 PS 73.5 PS 120 PS
    टॉर्क 115 Nm 103 Nm 170 Nm
    ट्रांसमिशन

    5-स्पीड मैनुअल

    5-स्पीड AMT

    5-स्पीड मैनुअल

    5-स्पीड AMT (नया)

    6-स्पीड मैनुअल

    नई टाटा पंच फेसलिफ्ट को तीन पॉवरट्रेन के साथ लेकर आया गया है, जो चुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और CNG पावरट्रेन है।

    WhatsApp Image 2026-01-13 at 11.43.50 AM

    Tata Punch Facelift के सेफ्टी

    नई टाटा पंच फेसलिफ्ट को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसे अल्पा-आर्क आर्किटेक्चर और अल्ट्रा हाई स्ट्रेंथ स्टील पर बनाया गया है। इसमें 95 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    1. 6 एयरबैग
    2. रेन सेंसेसिंग वाइपर
    3. ESP
    4. 3-पॉइंट ELR सीटबेल्ट्स
    5. हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल
    6. रियर डिफॉगर
    7. रियर वाइपर और वॉश
    8. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
    9. ऑटो हेडलैंप
    WhatsApp Image 2026-01-13 at 11.43.12 AM (1)

    Tata Punch Facelift का इंटीरियर

    नई कार का डैशबोर्ड डिजाइन और लेआउट काफी हद तक पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें कई नए बदलाव किए गए हैं, जो केबिन को पहले से ज्यादा फ्रेश और मॉडर्न बनाते हैं। अब इसमें 10.25-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसके बेज़ल पहले से पतले हैं। साथ ही, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो टाटा के नए मॉडल्स से लिया गया है। सीटें पूरी तरह नई हैं और वेरिएंट के हिसाब से इनमें ड्यूल-टोन कलर अपहोल्स्ट्री मिलती है। आगे और पीछे बैठने वालों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है, हालांकि पीछे वाले आर्मरेस्ट में कप होल्डर नहीं मिलते। पीछे की सीटों में अब अंडर-थाई सपोर्ट पहले से बेहतर कर दिया गया है, जिससे लंबी हाइट वाले पैसेंजर्स को भी सफ़र के दौरान ज्यादा आराम मिलता है।