Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में हुई पहली Tesla Model Y की डिलीवरी, जानें कौन ही मालिक?

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:57 PM (IST)

    Tesla ने भारत में Model Y की डिलीवरी शुरू कर दी है। पहली डिलीवरी मुंबई में महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक को मिली। उन्होंने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर में अपनी सफेद रंग की मॉडल वाई की डिलीवरी ली। Model Y दो वेरिएंट में उपलब्ध है और 500 किमी तक की रेंज देता है। कंपनी को अब तक 600 बुकिंग मिली हैं।

    Hero Image
    Tesla Model Y की पहली डिलीवरी मुंबई में महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक को मिली।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत में अपना पहला शोरूम खोलने और Model Y को लॉन्च करने के एक महीने से ज्यादा समय के बाद Tesla ने अब इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। इसकी सबसे पहले डिलीवरी मुंबई में शुरू की गई है। भारत में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी लेने वाले महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक है, जिन्होंने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित 'टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर' में अपनी सफेद रंग की मॉडल वाई की डिलीवरी ली। टेस्ला के इस शोरूम को 15 जुलाई को खोला गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में पहली टेस्ला की डिलीवरी

    प्रताप सरनाइक ने इस मौके पर कहा कि मुझे भारत में पहली टेस्ला मिलने पर बहुत खुशी है। यह मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे यह कार किसी छूट पर नहीं मिली, मैंने पूरी कीमत चुकाकर इसे खरीदा है। मैं इस टेस्ला का इस्तेमाल अपने पोते को स्कूल छोड़ने के लिए करने की योजना बना रहा हूँ, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें, इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जानें और उन्हें अपनाने के लिए प्रोत्साहित हों।

    Tesla Model Y के फीचर्स

    Tesla Model Y

    • भारतीय बाजार में Tesla Model Y को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जो रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज RWD है। Model Y RWD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जो 500 किमी की रेंज देता है और 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
    • वहीं, Model Y लॉन्ग रेंज RWD की एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है, जो 622 किमी की रेंज देता है और 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।
    • Tesla Model Y के इन दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है, और ये सुपरचार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि दोनों ही वेरिएंट केवल 15 मिनट में 267 किमी तक की रेंज देती है। भारत में टेस्ला का फुल सेल्फ-ड्राइविंग पैकेज को 6 लाख रुपये के एक्स्ट्रा शुल्क पर ऑफर किया जा रहा है।

    अब तक 600 बुकिंग

    ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला को अब तक 600 बुकिंग मिली हैं, जो कंपनी की उम्मीदों से कम है। कंपनी की योजना इस साल भारत में 350 से 500 कारों को शिप करने की है, जिसकी पहली खेप सितंबर की शुरुआत में शंघाई से आ सकती है। फिलहाल, डिलीवरी और पंजीकरण केवल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध हैं। भारत में ईवी बाजार अभी छोटा है, लेकिन अप्रैल से जुलाई तक ईवी कार की बिक्री में 93% की वृद्धि हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner