Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota ने बढ़ाई अपनी गाड़ियों की कीमत; Innova Crysta, Rumion और Taisor हुई महंगी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:42 PM (IST)

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जुलाई 2025 में अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिसके पीछे बढ़ती इनपुट लागत होने की संभावना है। Toyota Urban Cruiser Taisor की कीमत 2500 रुपये Rumion की 12500 रुपये और Innova Crysta की कीमत में 26000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। अब इन मॉडलों की शुरुआती कीमत अब 7.77 लाख रुपये से लेकर 27.08 लाख रुपये तक है।

    Hero Image
    Toyota की इन तीन गाड़ियों की कीमत 26 हजार रुपये तक बढ़ी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जुलाई 2025 में अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इन गाड़ियों की कीमत के बढ़ोतरी के पीछे की वजह कंपनी की तरफ से नहीं बताई गई है, लेकिन इनकी कीमत बढ़ने के पीछे का कारण बढ़ती इनपुट लागत होने की संभावना है। इन गाड़ियों में Innova Crysta, Rumion, Taisor शामिल है। आइए जानते हैं कि Toyota के किस गाड़ी की कीमत कितनी बढ़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Urban Cruiser Taisor

    Maruti Suzuki Fronx का बैज-इंजीनियर वर्जन Urban Cruiser Taisor भारतीय बाजार में टोयोटा की सबसे किफायती क्रॉसओवर SUV है। यह कंपनी की लाइनअप में Glanza से ऊपर और Urban Cruiser Hyryder से नीचे आती है। जुलाई 2025 में टोयोटा ने Taisor की एक्स-शोरूम कीमत में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह इसके सभी वेरिएंट पर समान बढ़ोतरी की गई है। इसमें पेट्रोल-ओनली और पेट्रोल + सीएनजी इंजन से लैस वेरिएंट E, S, S Plus, G और V शामिल है। इसकी कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब Toyota Urban Cruiser Taisor की शुरुआती एक्स-शोरूम 7.77 लाख रुपये हो गई है और टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.07 लाख रुपये तक जाती है।

    Toyota Rumion

    Maruti Suzuki Ertiga का बैज-इंजीनियर वर्जन Rumion भारतीय बाजार में टोयोटा की सबसे किफायती MPV के रूप में काम करती है। इसे टोयोटा की MPV लाइनअप में Innova Crysta और Innova Highcross के नीचे ऑफर किया जाता है। Rumion को S, G और V वेरिएंट में पेट्रोल-ओनली और पेट्रोल + सीएनजी इंजन के साथ पेश किया जाता है। इसके सभी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत में 12,500 रुपये की समान बढ़ोतरी की गई है। इस कीमत की बढ़ोतरी के बाद Toyota Rumion की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.66 लाख रुपये हो गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.95 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

    Toyota Innova Crysta

    जुलाई 2025 में टोयोटा की Innova Crysta की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत में 26,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। यह बढ़ोतरी इसके 7-सीटर और 8-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन सहित सभी VS और ZX वेरिएंट में समान किया गया है। दाम में बढ़ोतरी के साथ Innova Crysta की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये हो गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 27.08 लाख रुपये तक पहुंच गई है। 

    यह भी पढ़ें- Toyota Innova Crysta के बेस वेरिएंट को ले आएं घर, पांच लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर

    comedy show banner
    comedy show banner