Move to Jagran APP

Toyota इस तारीख को Launch करेगी नई जेनरेशन Luxury Sedan Car, मिलेगी Hybrid तकनीक और बेहतरीन फीचर्स

जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही नई गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। किस सेगमेंट में किस गाड़ी को कब तक लॉन्‍च (Upcoming Toyota Luxury Sedan Car) किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 18 Nov 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
दिसंबर में लॉन्‍च हो सकती है Toyota Camry 2025 लग्‍जरी सेडान कार।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी वाहन‍ निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस सेगमेंट में लाने की तैयारी की जा रही है। कब तक कंपनी की ओर से इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च होगी नई गाड़ी

टोयोटा जल्‍द ही भारतीय बाजार में नई गाड़ी को लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना लग्‍जरी सेडान कार सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Toyota Camry की नई जेनरेशन को भारत में लॉन्‍च करने की है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे जल्‍द ही भारत लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Toyota ने लॉन्‍च किए तीन कारों के Limited Edition वर्जन, गाड़ी खरीदने पर मिलेंगी Accessories

कब होगी लॉन्‍च

जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना इस लग्‍जरी सेडान कार को 11 दिसंबर 2024 को लॉन्‍च करने की है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि इस तारीख को नए वाहन को पेश किया जा रहा है लेकिन कैमरी के लॉन्‍च को लेकर पुष्टि नहीं की है।

हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा इंजन

कंपनी की ओर से इसे हाइब्रिड तकनीक के साथ लाया जा सकता है। इसमें लगे इंजन और हाइब्रिड सिस्‍टम के जरिए 227 हॉर्स पावर तक जेनरेट हो सकती है। ज्‍यादा ताकतवर होने के साथ यह बेहतरीन माइलेज भी देगी। जानकारी के मुताबिक इसे एक लीटर पेट्रोल में 19 से 25 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकेगा।

कैसे होंगे फीचर्स

नई जेनरेशन टोयोटा कैमरी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जा सकता है। इसमें रिक्‍लाइन सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, 427 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस, ज्‍यादा बेहतर एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, ब्‍लैक और ब्राउन रंग का इंटीरियर, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ऑटो एसी के साथ ही ADAS, फैक्‍ट्री फिटेड डैशकैम सहित कई फीचर्स को ऑफर किया जाएगा।

कितनी होगी कीमत

अभी कंपनी की ओर से इस गाड़ी की नई जेनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि जनवरी में जब इसे लॉन्‍च किया जाएगा तो इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 48 से 50 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- खरीदकर घर लानी है Toyota की Car, जान लें November 2024 में बुक करने पर किस गाड़ी के लिए कितना करना होगा इंतजार