Triumph के इस शानदार बाइक की बढ़ गई कीमत, पावर और प्रोटेक्शन के दमदार कॉम्बिनेशन से लैस
Triumph ने भारतीय बाजार में Scrambler 400 X की कीमतों में 1731 रुपये की बढ़ोतरी की है जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 267731 रुपये हो गई है। इस बाइक में 398cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 39.5 bhp की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Scrambler 400 X कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसमें दमदार ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Triumph ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली किफायती कैफे रेसर बाइक Thruxton 400 को लॉन्च किया है। कंपने ने इसे लॉन्च करने के साथ ही Scrambler 400 X की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही Speed 400 में भी बढ़ोतरी हुई है। जिसके बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है। अब हम आपको यहां पर Scrambler 400 X की कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में बता रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि यह बाइक किन खास फीचर्स के साथ आती है।
कीमत कितनी बढ़ी?
Triumph Scrambler 400 X की कीमत में 1,731 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके दाम में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,67,731 रुपये हो गई है। इसके साथ ही Speed 400 बढ़ी है, जिससे उसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपय हो गई है। इन दोनों ही बाइक में कीमक की बढ़ोतरी के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। Scrambler 400 X में वहीं कलर मिलेंगे, जो इसे 2025 के अपडेट के साथ मिले थे। बाकी ऑप्शन के रूप में फ्यूजन व्हाइट के साथ मैट खाकी ग्रीन, फैंटम ब्लैक के साथ वोल्केनो रेड, फैंटम ब्लैक के साथ पर्ल मेटैलिक व्हाइट और सिल्वर आइस के साथ फैंटम ब्लैक कलर में इसे खरीदा जा सकता है।
पावरफुल इंजन से लैस
Triumph Scrambler 400 X में 398cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 39.5 bhp की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें स्मूथ गियर बदलने के लिए एक स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
Triumph Scrambler 400 X में सामने 150mm के ट्रैवल के साथ 43mm का अपसाइड-डाउन फोर्क दिया गया है। इसके साथ ही पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक सेटअप मिलता है, जो सड़क पर और ऑफ-रोड दोनों जगह पर आरामदायक राइड देने का काम करता है। इसमें 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर वायर-स्पोक व्हील भी मिलता है। ब्रेकिंग के लिए सामने 300 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे 230 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है। इन दोनों को ही डुअल-चैनल ABS सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।