Triumph Scrambler 400 X जल्द लॉन्च होने को तैयार, जानें संभावित डिटेल्स
Upcoming Bike In Oct 2023 Scrambler 400X को उबड़-खाबड़ सड़कों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में 835 मिमी की 2-पीस सीट है जबकि स्पीड 400 में 790 मिमी लंबे ट्रेवल सस्पेंशन दिए गए हैं। इस बाइक में नक्कल गार्ड के साथ चौड़े हैंडलबार और दोहरे उद्देश्य के साथ 19 इंच का फ्रंट व्हील शॉड है। (जागरण फाइल फोटो)

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Triumph Scrambler 400 X अक्टूबर यानी इस महीने लॉन्च होने के लिए तैयार है। अगर आप भी इस अपकमिंग बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं इस अपकमिंग बाइक के बारे में।
संभावित कीमत
कंपनी, स्क्रैम्बलर 400 एक्स को स्पीड 400 के ऊपर रखेगी और स्थित किया जाएगा, इसलिए इसकी कीमत लगभग ₹2.60 लाख से शुरू होने की उम्मीद है।
Triumph Scrambler 400X
Scrambler 400X को उबड़-खाबड़ सड़कों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है।इस बाइक में 835 मिमी की 2-पीस सीट है, जबकि स्पीड 400 में 790 मिमी, लंबे ट्रेवल सस्पेंशन दिए गए हैं। इस बाइक में नक्कल गार्ड के साथ चौड़े हैंडलबार और दोहरे उद्देश्य के साथ 19 इंच का फ्रंट व्हील शॉड है।
Scrambler 400X का व्हीलबेस भी रोडस्टर की तुलना में थोड़ा लंबा है और इसका वजन 170 किलोग्राम है जो Speed 400 से 9 किलोग्राम अधिक है। बाइक के फ्रंट में 320 मिमी बड़ी ब्रेक डिस्क भी मिलती है।
कितना दमदार है इसका इंजन?
इसमें 398cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को टॉर्क-असिस्ट क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये बाइक्स एक छोटी एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइड-बाय-वायर और डुअल-चैनल एबीएस के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल से सुसज्जित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।