Triumph ने वेबसाइट पर लिस्ट की अपनी नई Tiger 850 Sport बाइक, 2021 के मिड में की जाएगी लाॅन्च
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के भारतीय लाइन-अप में 13 उत्पाद हैं जिसमें शक्तिशाली ट्रायम्फ रॉकेट 3 और ट्रायम्फ टाइगर 900 वीवी भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी देश में अपने पैरों को और मजबूत करने के लिए 2021 के मध्य तक कुल नौ नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने जा रही है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।Triumph Tiger 850 Spot: ब्रिटिश की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया 2021 में भारत के लिए अपनी पूरी प्लानिंग लेकर तैयार है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कंपनी अगले साल अपनी मिड-वेट वाली नई ट्राइडेंट 650 मोटरसाइकिल के अलावा बहुप्रतीक्षित टाइगर 650 स्पोर्ट एडीवी (ADV) को लाॅन्च करेगी। जिसमें कंपनी ने को अधिकारिक वेबसाइट पर "Prices Coming Soon" लिख लिस्ट कर दिया है।
888cc का मिलेगा इंजन: नई Tiger ADV को मौजूदा एंट्री-लेवल टाइगर 900 मोटरसाइकिल के रिप्लेसमेंट के रूप में पेश किया जाएगा। जिसकी कीमतें 2021 की दूसरी तिमाही में घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बाइक में टाइगर 900 के समान ही 888 सीसी का ट्रिपल इंजन युक्त इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जिसे दोबारा ट्यून किया गया है। यह पावरट्रेन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 85 पीएस की अधिकतम पावर और 82 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
फीचर्स : ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट को एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें स्लोपिंग एक्सटेंशन के साथ एक झुका हुआ ईंधन टैंक, अपस्पेट एग्जाॅस्ट और उठी हुई विंडस्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही बाइक में 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और रोड-बायस्ड टायरों में लिपटे एलाॅय व्हील मिलते हैं। वहीं इसका वजन 192kg है।
कितनी होगी कीमत: राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए दोहरे चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी जा सकती है। जिसे ग्रेफाइट कैस्पियन ब्लू और ग्रेफाइट डायब्लो रेड रंगों में उतारा जाएगा।
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के भारतीय लाइन-अप में 13 उत्पाद हैं, जिसमें शक्तिशाली ट्रायम्फ रॉकेट 3 और ट्रायम्फ टाइगर 900 वीवी भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी देश में अपने पैरों को और मजबूत करने के लिए 2021 के मध्य तक कुल नौ नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।