TVS NTorq 150 भारत में लॉन्च के लिए है तैयार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, कितनी होगी कीमत
TVS NTorq 150 देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टीवीएस मोटर्स की ओर से जल्द ही एक और स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से किस सेगमेंट में किस तरह के फीचर्स और इंजन के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एंट्री लेवल स्कूटर्स के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट वाले स्कूटर्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है। जिसे देखते हुए अब प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस की ओर से भी नए स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। टीवीएस कब और किस सेगमेंट में नए स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगा नया स्कूटर
टीवीएस की ओर से भारत में जल्द ही एक और स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस स्कूटर को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।
कौन सा स्कूटर होगा लॉन्च
जानकारी के मुताबिक टीवीएस की ओर से TVS NTorq 150 को चार सितंबर को भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
कैसे होंगे फीचर्स और इंजन
लॉन्च के समय ही इसके इंजन और फीचर्स के साथ कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें 150 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। जिसके साथ ही इसमें क्वाड एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 14 इंच बड़े अलॉय व्हील्स के साथ पहिए, एबीएस, टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप, हजार्ड लाइट्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
टीवीएस की ओर से एन टॉर्क 150 के लॉन्च के समय ही इसकी कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
किनसे होगा मुकाबला
निर्माता की ओर से 150 सीसी सेगमेंट में नए स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा। जिसका बाजार में सीधा मुकाबला Yamaha Aerox 155, Hero Xoom 160 जैसे स्कूटर्स के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।