Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Ntorq 150 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा पहले से ज्यादा शानदार डिजाइन और पावरफुल इंजन

    Updated: Tue, 13 May 2025 12:58 PM (IST)

    TVS Ntorq 150 को साल 2025 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। यह पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ आ सकती है जिसमें आक्रामक लाइनें लाउड ग्राफिक्स शाइनिंग कलर और बेहतरीन डिजाइन दिया जा सकता है। इतना ही नहीं नए Ntorq 150 में एयर कूल्ड इंजन या फिर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने के लिए मिल सकता है।

    Hero Image
    TVS Ntorq 150 साल 2025 के फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS मोटर कंपनी नए NTORQ 150 को लाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी NTORQ लाइन-अप को बढ़ाने पर भी काम कर रही है। कंपनी इसे 2025 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी इसके पॉपुलर 150-160cc स्कूटरों को भी लाने की प्लानिंग कर रही है। आइए जानते हैं कि TVS Ntorq 150 में क्या कुछ नया मिल सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा स्पोर्टी लुक

    TVS NTORQ 150 को पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया जा सकता है। इसमें पहले से ज्यादा आक्रामक लाइनें, लाउड ग्राफिक्स और शाइनिंग कलर देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें 14-इंच के पहिए होने की संभावना हो सकती है। इतना ही इसके अलावा भी स्कूटर में कई बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।

    फीचर्स

    150cc वर्जन में NTORQ 125 की तरह ही एक एप्रन-माउंटेड हेडलाइट और एलईडी लाइटिंग देखने के लिए मिल सकती है। इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है। स्पोर्टी 150cc टीवीएस स्कूटर में बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस भी देखने के के लिए मिल सकता है और इसके टॉप वेरिएंट को डुअल-चैनल एबीएस के साथ पेस किया जा सकता हरै। इसे 125cc NTORQ की तरह ही कई वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    इंजन

    150-160cc सेगमेंट में आने वाली Yamaha Aerox, Hero Xoom 160 और Aprilia SXR160 से केवल SXR160 में एयर-कूल्ड इंजन मिलता है और वहीं, यामाहा और Hero में लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। अब तक टीवीएस में 300cc के तहत किसी भी बाइक पर कोई लिक्विड-कूल्ड इंजन नहीं मिलता है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि TVS Ntorq 150 में एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। 125cc इंजन के एक बड़े संस्करण का उपयोग करना स्कूटर को विकसित करने के लिए लागत और समय दोनों के मामले में समझ में आता है।

    कितनी होगी कीमत?

    TVS मोटर हमेशा से मूल्य निर्धारण को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए जाना जाता है और यह चीज कंपनी 125cc ntorq के साथ कर चुकी है। इसमें मिलने वाले अपडेट को लेकर कहा जा सकता है कि TVS Ntorq 150 की कीमत 1.3 लाख रुपये से लेकर 1.4 लाख रुपये तक हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Yamaha Aerox, Hero Xoom 160 और Aprilia SXR 160 से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- 2025 Honda CB650R बाइक भारतीय बाजार में हुई लॉन्‍च, सुपरबाइक में मिला E Clutch फीचर, जानें कितनी है कीमत