Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते धमाल मचाने आ रही हैं दो दमदार बाइक्स, EV से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में होंगी लॉन्‍च

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 01:00 PM (IST)

    Bike launches भारत में जल्‍द ही फेस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा। इसके पहले सभी वाहन निर्माता नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहे हैं। अगस्‍त के अगले हफ्ते में दो नई बाइक्‍स को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस निर्माता की ओर से किस सेगमेंट में किस तरह की तकनीक के साथ बाइक्‍स को लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    इस हफ्ते कौन सी बाइक्‍स को लॉन्‍च किया जाएगा। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में वाहन निर्माताओं की ओर से लगातार नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जाता है। अगस्‍त के अगले हफ्ते में भी दो नई बाइक्‍स को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस सेगमेंट में किस तरह की खासियत के साथ किस निर्माता की ओर से इन बाइक्‍स को लॉन्‍च (new bike launches) किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होंगी दो बाइक्‍स

    ब्रिकी बढ़ाने के लिए निर्माताओं की ओर से नए उत्‍पादों को लॉन्‍च किया जाता है। अगस्‍त के नए हफ्ते में भी दो नई बाइक्‍स को लॉन्‍च (upcoming bikes) करने की तैयारी की जा रही है। इनमें से एक बाइक को इलेक्‍ट्रिक सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। वहीं दूसरी बाइक को प्रीमियम बाइक सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा।

    नई Oben Rorr EZ होगी लॉन्‍च

    ओबन इलेक्‍ट्रिक की ओर से बाजार में इलेक्‍ट्रिक बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से पांच अगस्‍त को भारत में नई electric bike बाइक के तौर पर Oben Rorr EZ को लॉन्‍च किया जाएगा। निर्माता की ओर से कुछ समय पहले इसकी जानकारी दी गई थी। बाइक को किस तरह की क्षमता वाली बैटरी और मोटर के साथ ही फीचर्स ऑफर किए जाएंगे अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह मौजूदा वर्जन के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर फीचर्स और रेंज के साथ ऑफर की जा सकती है।

    Triumph Thruxton भी होगी लॉन्‍च

    प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्‍फ की ओर से भी इस हफ्ते में नई बाइक को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से सोशल मीडिया पर नई बाइक के लॉन्‍च की जानकारी भी सार्वजनिक की गई है। उम्‍मीद की जा रही है कि नई बाइक के तौर पर Triumph Thruxton को लॉन्‍च किया जाएगा। यह बाइक 400 सीसी सेगमेंट में कैफे रेसर डिजाइन के साथ आएगी। जिसमें सिंगल सीट को दिया जा सकता है। इसमें निर्माता की ओर से 400 सीसी का वही इंजन उपयोग किया जाएगा तो स्‍पीड और स्‍क्रैम्‍बलर बाइक्‍स में उपयोग किया जा रहा है। इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत भी Triumph Speed 400 और Scrambler 400 की कीमत के बीच हो सकती है।