Vinfast Limo Green इलेक्ट्रिक MPV आ सकती है भारत, कैसे हैं फीचर्स और कितनी होगी रेंज
Vinfast Limo Green वियतनाम की वाहन निर्माता विनफास्ट की ओर से भारत में जल्द ही अपनी कारों को लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से VF6 और VF7 के अलावा एक और गाड़ी को लाने की तैयारी की जा रही है। इसे किस सेगमेंट में लाया जाएगा। किस तरह के फीचर्स और रेंज के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माता भारत में अपनी कारों को पेश और लॉन्च कर रहे हैं। वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट भी जल्द ही अपनी दो एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा निर्माता और किस गाड़ी को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसमें कैसे फीचर्स और रेंज को ऑफर किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Vinfast लाएगी तीसरी गाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनफास्ट की ओर से भारत में तीसरी गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी के लिए पेटेंट को भारत में फाइल कर दिया गया है।
किस गाड़ी को करेगी लॉन्च
जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से Vinfast Limo Green इलेक्ट्रिक एमपीवी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को कमर्शियल वाहन के तौर पर देश में लॉन्च किया जा सकता है।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से लीमो ग्रीन इलेक्ट्रिक एमपीवी को सात सीटों वाली इलेक्ट्रिक एमपीवी के तौर पर लाया जाएगा। इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स, 18 इंच अलॉय व्हील्स, 170 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार स्पीकर, सिंगल जोन एसी, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे कुछ फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इसका इंटीरियर भी ब्लैक थीम पर हो सकता है।
कितनी होगी रेंज
विनफास्ट की ओर से इस सात सीटों वाली इलेक्ट्रिक एमपीवी में 60.13 kWh की क्षमता की एलएफपी बैटरी को दिया जाएगा। जिसे सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। यह डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 70 फीसदी तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी। इस एमपीवी में ड्राइविंग के लिए ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स मोड को दिया जाएगा।
किनसे होगा मुकाबला
विनफास्ट की ओर से लीमो ग्रीन इलेक्ट्रिक एमपीवी को भारत में कमर्शियल वाहन सेगमेंट में ऑफर किया जा सकता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला BYD eMax के साथ होगा।
कब होगी लॉन्च
विनफास्ट की ओर से अभी इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस सात सीटों वाली इलेक्ट्रिक एमपीवी को भारत में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।