भारी बारिश से Mahindra XUV700 में आई बड़ी खराबी, शख्स ने बयां किया दर्द, देखें Video Viral
Viral Video Mahindra XUV700 के सनरूफ से पानी टपकने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बारिश के दौरान कार के अंदर पानी रिस रहा है जिससे मालिक परेशान है। ऐसा सनरूफ के ड्रेनेज सिस्टम में रुकावट के कारण हो सकता है। इसलिए बारिश के मौसम में सनरूफ की नियमित सफाई और रखरखाव जरूरी है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra भारत की टॉप SUV निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी भारत में Mahindra XUV700 को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर करती है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ भी शामिल है। वहीं, यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक भी है। हाल ही में XUV700 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इसके सनरूफ से पानी टपक रहा है। आइए XUV700 के सनरूफ से पानी टपकने के वायरल वीडियो के बारे में विस्तार में जानते हैं।
XUV700 का वायरल वीडियो
- Mahindra XUV700 के सनरूफ से पानी टपकने के वायरल वीडियो को चंडीगढ़ का बताया जा रहा है। वीडियो में महिंद्रा XUV700 मालिक को भारी बारिश के दौरान अपनी सनरूफ के साथ एक बड़ी समस्या का सामना करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में व्यक्ति ड्राइवर की सीट पर अपनी गोद में एक तौलिया लिए बैठा दिख रहा है, छत से टपकते पानी को सोखने की कोशिश कर रहा है।
- वीडियो में कार की रूफ में लगे स्पीकर्स के जरिए केबिन में बारिश का पानी रसता हुआ दिखाई दे रही है, जो पैनोरमिक सनरूफ के पास लगे हुए हैं। व्यक्ति को कार की क्वालिटी के बारे में शिकायत करते हुए सुना जा सकता है। व्यक्ति वायरल वीडियो में कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि जहां अधिकांश कारें बारिश के पानी को बाहर रखने के लिए बनाई जाती हैं, वहीं यह आपको अंदर से बारिश का आनंद लेने देती है।
ऐसा क्यों होता है?
पैनोरमिक सनरूफ को वाटर रेजिस्टेंस के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन यह पूरी तरह से पानी को नहीं रोक पाते हैं। इसके ग्लास के चारों तरफ एक रबर की परत होती है, जिसे बीडिंग कहा जाता है। उसके नीचे एक छोटा सा ड्रेनेज सिस्टम या चैनल और पाइप होते हैं, जो किसी भी पानी को बाहर निकलते हैं, जो अंदर की तरफ रिसता है। अगर यह पानी धूल, सूखे पत्तों या मलबे की वजह से बंद हो जाती है, तो पानी कार के केबिन में रिसना शुरू कर देता है, जैसा वीडियो में देखने के लिए मिल रहाी है। यह समस्या खास करके उन गाड़ियों में देखने के लिए मिलती है, जिनके सनरूफ की सफाई सही से नहीं की जाती है।
इस समस्या से कैसे बचें?
जब आप बरिश के मौसम में अपनी कार की सर्विस करवाते हैं, तो उसी दौरान आपको सनरूफ को भी जरूर चेक करवा लेना चाहिए। ऐसा करने से ड्रेन पाइप क्लीन हो जाती है। इस पाइप को थोड़ी सी गंदगी या एक पत्ती भी सिस्टम को बंद कर सकती है और रिसाव का कारण बन सकती है। नियमित सफाई और रखरखाव इस समस्या को पूरी तरह से रोक सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।