Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई GST दर का असर: Yamaha के Bikes और Scooters हुए सस्ते, कीमतों में हुई ₹17 हजार की कटौती

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:26 PM (IST)

    भारत सरकार द्वारा GST दरों में कटौती के बाद Yamaha ने दोपहिया वाहनों की कीमतों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का फैसला किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि नई दरें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू होंगी। Yamaha का मानना है कि इससे त्योहारी सीजन में वाहनों की मांग बढ़ेगी और ग्राहकों को सीधा लाभ होगा।

    Hero Image
    Yamaha GST कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देगी

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। इस बार ठीक फेस्टिव सीजन में पहले भारत सरकार ने नई GST दरों का एलान कर दिया गया है। इसके बाद से भारत में कार से लेकर बाइक निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है। अब Yamaha ने आज अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह दोपहिया वाहनों पर हाल ही में हुई GST कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। ये नई और घटी हुई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से पूरे देश में प्रभावी हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस मॉडल पर कितनी बचत?

    Yamaha ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे आने वाले फेस्टिव सीजन में कीमतों में कटौती का फायदा उठाने के लिए जल्द से जल्द अपनी बुकिंग करा लें। 22 सितंबर, 2025 से लागू होने वाली कीमतों में संभावित कटौती नीचे दी गई है:

    एक्स-शोरूम, नई दिल्ली
    मॉडल्स पुरानी कीमत (रुपये में) नई कीमत (रुपये में) GST लाभ (रुपये तक)
    R15 2,12,020 1,94,439 17,581
    MT15 1,80,500 1,65,536 14,964
    FZ-S Fi Hybrid 1,45,190 1,33,159 12,031
    FZ-X Hybrid 1,49,990 1,37,560 12,430
    Aerox 155 Version S 1,53,890 1,41,137 12,753
    RayZR 93,760 86,001 7,759
    Fascino 1,02,790 94,281 8,509

    कंपनी का क्या कहना है?

    इस अवसर पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन, इतारू ओतानी ने कहा कि हम दोपहिया वाहनों पर GST कम करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। यह कदम त्योहारी सीजन के दौरान दोपहिया वाहनों की मांग को जोरदार बढ़ावा देगा। वाहनों को अधिक किफायती बनाकर, यह न केवल ग्राहकों को सीधे लाभ पहुंचाएगा बल्कि समग्र खपत को भी प्रोत्साहित करेगा और उद्योग के लिए एक सकारात्मक गति पैदा करेगा। यामाहा में, हम इस कटौती का पूरा लाभ पूरे भारत में अपने ग्राहकों तक पहुंचाते हुए बहुत खुश हैं। यह कदम निश्चित रूप से उन ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जो इस फेस्टिव सीजन में नई यामाहा बाइक या स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं।