Hero Splendor+ लाइनअप हुई अपडेट, नए ग्राफिक्स के साथ आई बाइक, कीमत 79096 रुपये से शुरू
भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल Hero Motocorp की ओर से Hero Splendor+ लाइनअप को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक को हाल में ही अपडेट किया गया है। किस तरह के अपडेट के साथ लाइनअप को पेश किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता Hero Motocorp की ओर से Hero Splendor+ लाइनअप को अपडेट दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से इस बाइक को किस तरह के अपडेट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Hero Splendor+ बाइक को मिला अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प की ओर से स्प्लेंडर+ बाइक के लाइनअप को अपडेट के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। पुराने वर्जन के मुकाबले नए वर्जन को मामूली अपडेट्स के साथ पेश किया गया है।
मिले नए ग्राफिक्स
Hero Splendor+ लाइनअप को कास्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है। इसमें नए ग्राफिक्स को दिया गया है। जिससे बाइक देखने में आकर्षक हो गई है। इसके अलावा इसमें कुछ नए रंगों को भी दिया गया है। कुछ वेरिएंट्स में रियर लगेज रैक और कुछ में ज्यादा बेहतर पिलियन ग्रैब रेल दिए गए हैं।
कैसे हैं फीचर्स
बाइक के डिजाइन में और किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, बेहतर माइलेज के लिए Xsens FI तकनीक, i3S तकनीक, एलईडी हेडलाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और फ्रंट में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को दिया जा रहा है।
कितना दमदार इंजन
Hero Splendor+ लाइनअप में इंजन को अपडेट दिया गया है। अब निर्माता की ओर से इसमें OBD2B तकनीक वाले इंजन को दिया जा रहा है। इसमें 97.2 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे 7.91 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसमें 4स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
कितनी है कीमत
Hero Splendor+ बाइक की कीमत में मामूली बढ़ोतरी भी की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक की कीमत में 1800 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक बढ़ाए गए हैं।
किनसे है मुकाबला
Hero Splendor+ बाइक को निर्माता की ओर से 100 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला हीरो की ही Honda Shine 100 और Bajaj Platina 100 जैसी बाइक्स के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।