Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Honda City Sport भारत में लॉन्च, स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस से है लैस

    होंडा कार्स इंडिया ने होंडा सिटी का नया वेरिएंट Honda City Sport लॉन्च किया है। यह स्पोर्टी लुक प्रीमियम इंटीरियर और कई खास फीचर्स के साथ आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.88 लाख रुपये है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है और इसमें 1.5L i-VTEC पेट्रोल इंजन है जो 121 PS की पावर देता है। कंपनी का दावा है कि यह 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 20 Jun 2025 01:26 PM (IST)
    Hero Image
    स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Honda City Sport।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी पॉपुलर मिड-साइज सेडान होंडा सिटी का नया वेरिएंट Honda City Sport को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई सिटी स्पोर्ट को बोल्ड लुक, स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ लेकर आया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं नई होंडा सिटी स्पोर्ट के खास फीचर्स, डिजाइन और कीमत के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda City Sport की कीमत

    नई होंडा सिटी स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 14,88,900 रुपये (14.88 लाख रुपये) रखी गई है। इसके लिमिटेड यूनिट को लेकर आया गया है।

    Honda City Sport

    नई Honda City Sport का डिजाइन

    • होंडा सिटी स्पोर्ट को काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ लेकर आया गया है। यह लिमिटेड एडिशन में लेकर आई गई है, जो इसे और भी खास बनाता है। इसे केवल CVT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) के साथ लॉन्च किया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन रेडिएंट रेड मेटालिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और मेटोरॉइड ग्रे मेटालिक में लॉन्च किया गया है।

    Honda City Sport

    • इसके बाहरी लुक की बात करें तो इसमें स्पोर्टी ब्लैक ग्रिल, ब्लैक ट्रंक लिप स्पॉयलर, ग्लॉसी ब्लैक शार्क फिन एंटीना, मल्टी-स्पोक ग्रे अलॉय व्हील्स और कंट्रास्टिंग लुक के लिए ब्लैक ORVMs दिए गए हैं।

    Honda City Sport

    Honda City Sport का इंटीरियर

    होंडा सिटी स्पोर्ट के एक्सटीरियर के साथ ही इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है। इसके अंदर की तरफ इमर्सिव ब्लैक केबिन दिया गया है। इसमें प्रीमियम लेदर ब्लैक सीट्स, रेड स्टीच पैटर्न, ब्लैक रूफ लाइनिंग और पिलर्स, डार्क रेड डैश गार्निश, 7-कलर रिदमिक एम्बिएंट लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Honda City Sport

    Honda City Sport का इंजन

    होंडा सिटी स्पोर्ट में 1.5L i-VTEC पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो E20 फ्यूल के साथ भी काम करता है। इसका इंजन 121 PS की पावर और 145 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसे CVT और पैडल शिफ्ट के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूद और मजेदार ड्राइविंग देती है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 18.4 किलोमीटर तक का माइलेज देगी। इसमें काफी सभी फीचर्स रेगुलर होंडा सिटी वाले ही मिलेंगे। कंपनी की तरफ से पैसेंजर की सेफ्टी के लिए होंडा सेंसिंग (ADAS) जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Citroen C3 का स्पोर्ट्स एडिशन भारत में लॉन्च, दमदार लुक समेत मिले नए फीचर्स