Honda ने लॉन्च किया X-ADV स्कूटर, कीमत इतनी कि आ जाए Hyundai Creta SUV, जानें क्या है खासियत
Honda X-ADV Launched जापानी दो पहिया वाहन निर्माता होंडा की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से सबसे महंगे स्कूटर के तौर पर इसे लॉन्च कर दिया है। इसमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। किस तरह के फीचर्स और इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 21 मई 2025 को प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में Honda X-ADV को लॉन्च (Honda X-ADV scooter) कर दिया गया है। इस स्कूटर में कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया गया है। किस कीमत पर स्कूटर को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुआ Honda X-ADV स्कूटर
होंडा स्कूटर और मोटरसाइकिल इंडिया की ओर से भारत में प्रीमियम स्कूटर के तौर पर Honda X-ADV को लॉन्च (Premium maxi-scooter India) कर दिया गया है। पारंपरिक स्कूटर्स के मुकाबले Honda X-ADV को काफी अलग डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।
कैसे हैं फीचर्स
होंडा के नए स्कूटर में ड्यूल एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, 22 लीटर स्टोरेज, टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, Pearl Glare White and Graphite Black रंगों के विकल्प, पांच इंच टीएफटी डिस्प्ले, होंडा रोड सिंक एप, टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम, एसएमएस और कॉल अलर्ट, 41 एमएम यूएसडी फॉर्क्स, प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, फ्रंट में 17 और रियर में 15 इंच टायर, ड्यूल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक, राइडिंग के लिए स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, रेन, ग्रेविल मोड्स, HSTC जैसे कई फीचर्स (X-ADV features) दिए गए हैं।
कितना दमदार इंजन
Honda X-ADV स्कूटर में 745 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड आठ वॉल्व पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। जिससे इसे 43.1 किलोवाट की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ डीसीटी दिया गया है।
कितनी है कीमत
होंडा की ओर से नए स्कूटर को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.90 लाख रुपये रखी गई है। होंडा की प्रीमियम डीलरशिप Honda Bigwing के जरिए इसे बुक करवाया जा सकता है। इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।