Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Shine 100 DX लॉन्च; स्टाइलिश डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स से लैस, Splendor को देगी कड़ी टक्कर

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 02:16 PM (IST)

    होंडा टू-व्हीलर ने भारतीय बाजार में होंडा शाइन 100 डीएक्स मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इस बाइक में 98.98cc का इंजन है जो 7.3hp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क देता है। इसमें 17-इंच के ट्यूबलेस टायर प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर और डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। होंडा शाइन 100 डीएक्स चार रंगों में उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 74959 रुपये है। इसका मुकाबला हीरो एचएफ और स्प्लेंडर से होगा।

    Hero Image
    Honda Shine 100 DX भारत में लॉन्च कीमत और फीचर्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। होंडा टू-व्हीलर से आज भारतीय बाजार में अपनी दो मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में Honda Shine 100 DX की कीमतों का खुलासा कर दिया है। इसे उन लोगों को ध्यान में रखकर लेकर आया गया है, जो रोजमर्रा की कम्यूटर बाइक से थोड़ी ज़्यादा चमक और फीचर्स की उम्मीद करते हैं। आइए इस बाइक बारे में विस्तार में जानते हैं कि इसे किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है और इसकी कीमत कितनी है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और परफॉरमेंस

    Honda Shine 100 DX में 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7.3hp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    फीचर डिटेल्स
    इंजन 98.98cc, 4-स्ट्रोक SI इंजन
    पावर 5.43 kW 
    टॉर्क 8.04 Nm 
    गियर 4-स्पीड
    फ्यूल टैंक 10 लीटर
    वजन (Kerb) 103 किलोग्राम
    ब्रेक फ्रंट - 130mm, रियर - 110mm ड्रम
    सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फ्रंट, 5-स्टेप ट्विन रियर

    Shine 100 DX के फीचर्स

    Honda Shine 100 DX

    इसमें जो सड़क पर बेहतर पकड़ और सुरक्षा के लिए 17-इंच ट्यूबलेस टायर, राइड की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नया LCD डिजिटल डिस्प्ले मिलता है, जो रियल-टाइम माइलेज और डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट्स करता है। बाइक में साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ भी दिया गया है, जो साइड-स्टैंड लगा होने पर इंजन को चालू होने से रोकती है।

    Shine 100 DX का डिजाइन

    इसमें हेडलाइट और मफलर के ऊपर क्रोम एक्सेंट, ब्लैक-आउट इंजन और ग्रैब रेल, और संशोधित ग्राफिक्स दिया गया है। इसमें बड़ा सा 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गयाहै, जो लंबी दूरी के सफर को ध्यान में रखकर दिया गया है। इसे चार कलर black, red, blue और grey में लॉन्च किया गया है।

    कितनी है कीमत?

    Honda Shine 100 DX को भारत में 74,959 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में 100cc कम्यूटर बाइक सेगमेंट में इसका मुकाबला Hero HF और Splendor से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Honda CB125 Hornet भारत में लॉन्च; TFT डैश, LED लाइटिंग समेत सेगमेंट-फर्स्ट गोल्डन USD फोर्क से लैस