Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Cyberster EV भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च; 580 km की रेंज, जानें क्या कुछ है खास?

    MG Cyberster EV इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को भारतीय बाजार में 74.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह प्रीमियम एमजी सेलेक्ट आउटलेट्स के माध्यम से उपलब्ध होगी। इसमें मॉडर्न स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ सिजरिंग दरवाजे हैं। Cyberster में ट्राई-स्क्रीन सेटअप और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स हैं। यह 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    MG Cyberster EV भारत में 74.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी अपने प्रीमियम एमजी सेलेक्ट आउटलेट्स के जरिए बिक्री करेगी। इसके साथ ही MG M9 की भी बिक्री इसी शोरूम के जरिए की जाएगी। भारत में Cyberster को केवल एक वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी इसे उन लोगों को कम कीमत में पेश कर रही है, जिन्होंने इसकी बुकिंग लॉन्च होने से पहले किया है। इसके लॉन्च होने के बाद बुक करने वाले लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Cyberster EV की कीमत

    Cyberster EV को भारत में 74.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, जिन्होंने इसे लॉन्च करने से पहले जिन्होंने बुकिंग की है, उनके लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72.49 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को बैटरी रेंटल (BaaS) प्लान के साथ लेकर नहीं आई है।

    MG Cyberster EV

    MG Cyberster EV का एक्सटीरियर

    • यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जिसमें बहुत ही मॉडर्न, स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। इसके सामने की तरफ पंखुड़ी के आकार की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ ही LED डीआरएल (DRLs) और एक क्रोम एमजी लोगो दिया गया है। बम्पर में बैटरी और बाकी चीजों को कूल रखने के लिए एयर वेंट के साथ एक ब्लैक लोअर ग्रिल भी दिया गया है।

    MG Cyberster EV

    • इसके साइड में सबसे बड़ी खासियत दोनों तरफ के सिजरिंग के दरवाजे हैं, जो लोगों को काफी अट्रैक्ट करते हैं। साइबरस्टर भारत में इस डिजाइन के साथ आने वाली सबसे किफायती कार है। इसमें 20-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाहरी रियरव्यू मिरर बॉडी-कलर्ड हैं और इनमें बिल्ट-इन टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। Cyberster को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो ब्लैक रूफ के साथ फ्लेयर रेड, ब्लैक रूफ के साथ न्यूक्लियर येलो, रेड रूफ के साथ मॉडर्न बेज और रेड रूफ के साथ एंडीज ग्रे है।
    • इसके पीछे की तरफ तीर के आकार की LED टेल लाइट्स और एक उलटा यू-आकार की LED लाइट बार दी गई है। रियर बम्पर पर एक डिफ्यूज़र-जैसा डिजeइन तत्व समग्र डिजाइन को पूरा करता है।

    MG Cyberster EV का इंटीरियर

    • इसके बाहरी डिजाइन की तरह ही इसका इंटीरियर भी काफी फ्यूचरिस्टिक है। इसमें दिया गया डैशबोर्ड फाइटर जेट कॉकपिट जैसा लगता है। इसमें ट्राई-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें ड्राइवर के लिए 7-इंच और 10.25-इंच का डिस्प्ले, साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 7-इंच का टचस्क्रीन शामिल है। AC को कंट्रोल करने के लिए सेंटर कंसोल पर एक अलग स्क्रीन भी दी गई है।
    • इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील में ऑडियो और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए बटन मिलता है। इसमें लॉन्च कंट्रोल के लिए एक गोल डायल भी है। इसमें ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। केबिन में दो स्पोर्ट्स सीटें मिलती हैं, जो कार के स्पोर्टी अनुभव को बढ़ाती हैं।

    फीचर्स और सेफ्टी

    MG Cyberster EV में फोल्डेबल रूफ, मेमोरी फंक्शन के साथ 6-तरफा इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेबल गर्म सीटें और 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और कोलिजन मिटिगेशन असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS भी दिया गया है।

    बैटरी पैक और रेंज

    विवरण स्पेसिफिकेशन्स
    बैटरी पैक 77 kWh
    इलेक्ट्रिक मोटर्स की संख्या 2 (प्रत्येक एक्सल पर एक)
    संयुक्त पावर 510 PS
    संयुक्त टॉर्क 725 Nm
    MIDC-दावा की गई रेंज (भाग 1+2) 580 किमी
    ड्राइवट्रेन ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD)

    MG Cyberster EV के एक सिंगर बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। इसके दोनों एक्सल (AWD) पर दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।

    यह भी पढ़ें- MG M9 Launch: प्रीमियम इलेक्‍ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में लॉन्‍च हुई एम9, सिंगल चार्ज में मिलेगी 548 KM की रेंज, जानें कितनी है कीमत