Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros का नया HTK(EX) वेरिएंट लॉन्च, 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस, कीमत 9.89 लाख रुपये से शुरू

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 01:15 PM (IST)

    Kia India ने अपनी Syros SUV का नया HTK(EX) वेरिएंट लॉन्च किया है, जो बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी प्रदान करता है। इसमें LED DRLs, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12.3-इंच ट ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Kia Syros का नया HTK(EX) ट्रिम लॉन्च।

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Kia India अपनी गाड़ियों के लाइनअप को पहले से ज्यादा मजबूत करने में लगी हुई है। अब कंपनी ने Kia Syros का नया HTK(EX) वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी के रूप में लेकर आया गया है। इसमें कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं कि यह किन खास फीचर्स के साथ आया है।

    Kia Syros के नए वेरिएंट के फीचर्स

    Kia ने नए HTK(EX) ट्रिम को स्टाइल के मामले में भी मजबूत बनाया है। इसमें कई ऐसे एक्सटीरियर एलिमेंट जोड़े गए हैं जो SUV के रोड प्रेजेंस को बेहतर बनाने का काम करेंगे।

    1. LED DRLs
    2. LED हेडलैम्प
    3. LED टेललैम्प
    4. R16 अलॉय व्हील्स

    HTK(EX) वेरिएंट में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो रोजमर्रा की ड्राइविंग को ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक बनाने का काम करेंगे। इसमें कम्फर्ट और कंवीनियंस फीचर्स दिए गए हैं।

    1. इलेक्ट्रिक सनरूफ
    2. स्ट्रीमलाइन्ड डोर हैंडल
    3. 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    4. इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs
    5. सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा

    नए वेरिएंट में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    1. छह एयरबैग
    2. EBD के साथ ABS
    3. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
    4. हिल स्टार्ट असिस्ट
    5. व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट

    Kia का कहना है कि Syros एक ऐसी SUV है जो अपने सेगमेंट में स्पेशियस और एयरी केबिन अनुभव देती है।

    1. रिफाइंड इंटीरियर
    2. सभी यात्रियों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था
    3. सेगमेंट लीडिंग बूट स्पेस

    कंपनी के मुताबिक, इसे K1 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 5-स्टार BNCAP रेटिंग भी मिलेगी।

    Kia Syros के नए वेरिएंट की कीमत

    Kia Syros HTK(EX) वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लेकर आया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपये और डीजल इंजन की कीमत 10.64 लाख रुपये हैं।

    कंपनी का कहना है कि इस ट्रिम की कीमत और फीचर सेटअप इसे लाइन-अप में बेहतर वैल्यू देने वाला विकल्प बनाता है। खास बात यह भी है कि HTK(EX) अब डीजल पावरट्रेन के साथ भी उपलब्ध है, जिससे ग्राहकों को फ्यूल ऑप्शन में ज्यादा चुनाव मिलता है।

    Syros लाइन-अप अब कुल 7 ट्रिम्स में उपलब्ध है। Kia के अनुसार, नए HTK(EX) ट्रिम को HTK(O) के बेस पर तैयार किया गया है, लेकिन इसमें ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे ज्यादा प्रैक्टिकल और प्रीमियम बनाते हैं।