Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM RC 160 हुई भारत में लॉन्‍च, 118 किलोमीटर की टॉप स्‍पीड के साथ मिले कई फीचर्स, कितनी है कीमत

    Updated: Thu, 08 Jan 2026 11:03 AM (IST)

    KTM की ओर से भारत में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से अपनी नई मोटरसाइकिल के तौर पर KTM RC 160 को लॉन्च किया गया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई वाहन निर्माताओं की ओर से दो पहिया सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। वाहन निर्माता KTM की ओर से RC 160 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर मोटरसाइकिल को लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    लॉन्‍च हुई मोटरसाइकिल

    मोटरसाइकिल निर्माता केटीएम की ओर से भारत में नई मोटरइसाइकिल के तौर पर KTM R 160 को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन को दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    KTM R 160 में 164.2 सीसी की क्षमता का लि‍क्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। इस इंजन से मोटरसाइकिल को 19 पीएस की पावर और 15.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ छह स्‍पीड का गियरबॉक्‍स दिया गया है। इस इंजन से मोटरसाइकिल को अधिकतम 118 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इस मोटरसाइकिल में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर, 17 इंच अलॉय व्हील्‍स, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस, 13.75 लीटर फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी इंडिकेटर, स्पोर्टी स्प्लिट हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सुपरमोटो मोड के साथ डुअल-चैनल एबीएस, असिस्ट और स्लिपर क्लच, नेविगेशन सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    कितनी है कीमत

    केटीएम की ओर से नई मोटरसाइकिल KTM RC 160 को भारत में 1.85 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

    किनसे होगा मुकाबला

    केटीएम की नई मोटरसाइकिल आरसी 160 को 150 से 160 सीसी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस सेगमेंट में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला Yamaha R15, Suzuki Gixxer 150 के साथ होगा।