Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda ने लॉन्‍च किया Limited Edition, Kylaq, Kushaq और Slavia को मिले नए फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

    Skoda Limited Edition स्‍कोडा की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही अपनी तीन कारों को लिमिटेड एडिशन के साथ लॉन्‍च किया है। किन कारों को नए एडिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए हैं। किस कीमत पर इनको लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:38 PM (IST)
    Hero Image
    Skoda ने लिमिटेड एडिशन को लॉन्‍च किया। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली वाहन निर्माता Skoda की ओर से अपनी कारों को लिमिटेड एडिशन के साथ लॉन्‍च कर दिया है। निर्माता की ओर से किन कारों को नए एडिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। इनमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ Limited Edition

    स्‍कोडा की ओर से अपनी कारों को लिमिटेड एडिशन के साथ लॉन्‍च कर दिया है। निर्माता की ओर से अपनी तीन कारों को इस एडिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। जिनमें Skoda Kylaq, Kushaq और Slavia शामिल हैं। 

    मिले नए फीचर्स

    निर्माता की ओर से नए एडिशन के साथ ही अपनी कारों को नए फीचर्स के साथ ऑफर किया है। इनमें 360 डिग्री कैमरा, पडल लैंप, अंडर बॉडी लाइट, फिन स्‍पॉयलर और बॉडी गार्निश को दिया गया है। लेकिन इन सभी फीचर्स को एक्‍सेसरीज किट के तौर पर ऑफर किया गया है।

    कितनी है खास

    स्‍कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लिमिटेड एडिशन के साथ ऑफर की जाने वाली कारों की संख्‍या सीमित रहेगी। इस एडिशन के साथ तीनों कारों की सिर्फ 500 यूनिट्स को ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

    मिलेगा इंजन का विकल्‍प

    स्‍कोडा की ओर से कुशाक और स्‍लाविया को दो इंजन विकल्‍प के साथ ऑफर किया गया है। इनमें एक लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के विकल्‍प मिलेंगे। लेकिन काइलैक को सिर्फ एक लीटर टीएसआई इंजन के साथ ही ऑफर किया गया है। इनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से लिमिटेड एडिशन के साथ काइलैक की एक्‍स शोरूम कीमत 11.25 और 12.89 लाख रुपये रखी है। कुशाक को नए एडिशन के साथ 16.39, 17.49 और 19.09 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। स्‍लाविया के लिमिटेड एडिशन को 15.63, 16.73 और 18.33 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।