Oben Rorr EZ Sigma बाइक हुई लॉन्च, नए फीचर्स के साथ मिलेगी 175 किलोमीटर की रेंज, जानें कितनी है कीमत
Oben Rorr EZ Sigma भारत की इलेक्ट्रिक दो पहिया स्टार्टअप ओबन की ओर से नई इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr EZ Sigma को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर दी गई है। किस कीमत पर इसे बाइक को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए वाहनों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। भारत की स्टार्टअप ओबन इलेक्ट्रिक की ओर से नई बाइक के तौर पर Oben Rorr EZ Sigma को लॉन्च (Oben Rorr EZ launch) कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर दी गई है। बाइक को सिंगल चार्ज में कितने किलोमीटर चलाया जा सकता है। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई Oben Rorr EZ Sigma
ओबन इलेक्ट्रिक की ओर से नई बाइक के तौर पर Oben Rorr EZ Sigma बाइक को लॉन्च कर दिया गया है। नई बाइक में ज्यादा बेहतर फीचर्स और रेंज को ऑफर किया जा रहा है।
कैसे हैं फीचर्स
ओबन की नई रोर ईजी सिग्मा बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें पांच इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है। जिसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम, काल अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल को दिया गया है। बाइक में रिवर्स मोड, एंटी थेफ्ट लॉक, यूबीए, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स को भी दिया गया है। बाइक को खरीदने पर एक साल का Oben Electric App का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
कितनी दमदार बैटरी
निर्माता की ओर से इस बाइक में 3.4 kWh की क्षमता की एलएफपी बैटरी को दिया गया है। इसके अलावा इसमें विकल्प के तौर पर 4.4 kWh की क्षमता की बैटरी भी मिलेगी। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 175 किलोमीटर (electric bike range) तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 3.3 सेकेंड में चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। साथ ही इसमें ईको, सिटी और हेवोक मोड्स को दिया गया है।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इस बाइक को बैटरी के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये (Oben Rorr EZ price) है। यह कीमत सीमित समय के लिए हैं। इसके बाद बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख और 1.55 लाख रुपये एक्स शोरूम होंंगी।
शुरू हुई बुकिंग
ओबन की ओर से इस बाइक के लॉन्च के साथ ही बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है। 2999 रुपये की कीमत पर इसे बुक करवाया जा सकता है। बाइक की डिलीवरी को 15 अगस्त से शुरू किया जाएगा।
किनसे है मुकाबला
ओबन रोर ईजी को इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Revolt RV400, Ola Roadster X, Okaya Ferrato जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।