Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black लॉन्च; पहले से बेहतर रेट्रो लुक, नया दिया गया है टेल लैंप

    Updated: Tue, 17 Sep 2024 07:30 PM (IST)

    Royal Enfield Bullet 350 को नए कलर ऑप्शन बटालियन ब्लैक में लॉन्च किया है। इसमें रॉयल एनफील्ड ने नई सीट दी है। इसके साथ ही नई बुलेट को रेट्रो लुक दिया गया है। नई बुलेट 350 को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कंपनी उन यूजर्स को टारगेट कर रहा है जिन्हें पुराने बुलेट मॉडल पसंद हो सकता है। आइए जानते इसमें क्या कुछ नया है।

    Hero Image
    Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को नए कलर ऑप्शन बटालियन ब्लैक में लाया गया है। इस कलर ऑप्शन के आने के बाद अब यह कुल पांच ब्लैक शेड्स में उपलब्ध है। वहीं, मौजूदा समय में बुलेट 350 ग्राहकों के लिए स्टैंडर्ड ब्लैक, स्टैंडर्ड मेहरून, ब्लैक गोल्ड, मिलिट्री ब्लैक, मिलिट्री रेड, मिलिट्री सिल्वर रेड और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक में मिलती है। आइए जानते हैं कि Royal Enfield Bullet 350 के बटालियन ब्लैक के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black: क्या है नया?

    एक राइडर के नजरिए से देखें तो नई वेरिएंट की सीट लंबी यात्रा के लिए ज्यादा आरामदायक हो सकती है। बाइक को रेट्रो लुक दिया गया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे रॉयल एनफील्ड उन यूजर्स को टारगेट कर रहा है, जिन्हें पुराने बुलेट मॉडल पसंद हो सकता है। बाइक में दी गई सीट की डिजाइन को  बुलेट माचिसमो (1990), बुलेट इलेक्ट्रा 350 (2002) और बुलेट 500 (2013) में देखा जा चुका है। वहीं, पिछले साल लॉन्च हुई नई बुलेट 350 में मॉडर्न सीट डिजाइन दी गई है। इसमें अपडेट पॉलीगोनल टेल लैंप दिया गया है, जबकि अन्य सभी कलर ऑप्शन में गोलाकार टेल लैंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Triumph Speed T4 और नई Speed400 हुई लॉन्‍च, मिलेगा 400 सीसी इंजन, कीमत 2.17 लाख रुपये से शुरू

    Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black: फीचर्स

    रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बटालियन ब्लैक में हेडलैंप यूनिट, सस्पेंशन, टर्न सिग्नल्स और हैंडलबार पर क्रोम एक्सेंट दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर 3D बैजिंग दी गई है। इसके साथ ही बाइक में फ्यूल टैंक पर दोनों तरफ और ऊपर की तरफ गोल्डन पिनस्ट्रिपिंग दी गई है।

    Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black: इंजन

    इसके इंजन की बात करें तो नई बुलेट 350 में पुराना 349cc, सिंगल सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें डुअल डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Yamaha ने MotoGP Edition में लॉन्‍च की R15 और MT-15 बाइक्‍स, कीमत 1.73 लाख से शुरू

    Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black: कीमत

    रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के पांचो कलर ऑप्शन की कीमत

    1. मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक की कीमत 1,73,562 रुपये है।
    2. बटालियन ब्लैक की एक्स-शोरूम कीमत 1,74,875 रुपये है।
    3. मिलिट्री सिल्वर रेड और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक की कीमत 1,79,000 रुपये है।
    4. स्टैंडर्ड - मैरून और स्टैंडर्ड - ब्लैक की कीमत 1,97,436 रुपये है।
    5. ब्लैक गोल्ड की एक्स-शोरूम कीमत 2,15,801 रुपये है। 

    comedy show banner
    comedy show banner