Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-ACCESS लॉन्च: 95 km रेंज, 4.1 kW मोटर, रिवर्स मोड जैसे फीचर्स से लैस

    Updated: Fri, 09 Jan 2026 04:57 PM (IST)

    सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Suzuki e-ACCESS, लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। यह स्कूटर भरोसेमंद इंजीनिय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    भारत में लॉन्च हुआ Suzuki e-ACCESS इलेक्ट्रिक स्कूटर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-ACCESS को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे रोजाना की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें कंपनी की भरोसेमंद इंजीनियरिंग, टिकाऊपन और आसान ओनरशिप दी जा रही है। इसके कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि सुजुकी ई-एक्सेस को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है?

    Suzuki e-ACCESS का डिजाइन

    इसका डिजाइन काफी हद तक इसके पेट्रोल वर्जन जैसा है। इसमें ड्यूल-टोन दिया गया है, जो मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू / मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल चार कलर ऑप्शन में भी मिलेगा। यह कलर ऑप्शन मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2 / मेटैलिक मैट बोरडेक्स रेड, पर्ल ग्रेस व्हाइट / मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, पर्ल जेड ग्रीन / मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे और मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू / मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे है।

    4th-Feb-2025-3-Fourths-RHS-520X420-01

    स्पेसिफिकेशन Suzuki e-ACCESS के फीचर्स
    कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) ₹ 1,88,490
    बैटरी वोल्टेज 51.2 V
    अधिकतम पावर 4.1 kW
    अधिकतम टॉर्क 15 Nm
    EV बैटरी टाइप लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP)
    बैटरी फिक्सिंग टाइप फिक्स्ड
    बैटरी कैपेसिटी 60 Ah, 3.072 kWh
    रेंज (AIS 040 के अनुसार) 95 किमी
    एनर्जी कंजम्पशन (AIS 039 के अनुसार) 39 Wh/किमी
    चार्जर टाइप

    ऑफ-बोर्ड

    सिंगल-फेज AC (200–240V, 50/60Hz)

    पोर्टेबल चार्जर से चार्जिंग समय

    0–80%: 4 घंटे 30 मिनट (25°C पर)

    0–100%: 6 घंटे 42 मिनट (25°C पर)

    फास्ट चार्जर से चार्जिंग समय

    0–80%: 1 घंटा 12 मिनट

    0–100%: 2 घंटे 12 मिनट

    हेडलाइट LED
    टेललाइट LED
    DRL LED
    12V बैटरी मेंटेनेंस-फ्री 12V, 5Ah
    फ्रेम टाइप अंडरबोन
    फ्रंट ब्रेक डिस्क
    रियर ब्रेक ड्रम
    फ्रंट सस्पेंशन

    टेलिस्कोपिक

    कॉइल स्प्रिंग

    ऑयल डैम्प्ड

    रियर सस्पेंशन

    स्विंगआर्म टाइप

    कॉइल स्प्रिंग

    ऑयल डैम्प्ड

    4th-Feb-2025-3-Fourths-RHS-520X420-03

    Suzuki e-ACCESS की खासियत

    1. सुजुकी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को Suzuki e-Technology पर बनाया गया गया है। कंपनी ने इसे पानी में डूबने, ज्यादा और कम तापमान, झटकों, वाइब्रेशन और बैटरी सेफ्टी जैसे सख्त टेस्ट से गुजारा है।
    2. सुजुकी ई-एक्सेस में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है, जो निकल मैंगनीज कोबाल्ट (NMC) बैटरी की तुलना में चार गुना तक ज्यादा बैटरी लाइप देगा। कंपनी के मुताबिक यह सिंगल चार्ज में 95 km तक की ड्राइविंग रेंज देगा।
    3. यह महज 122 किलो की है। इसके हल्के वजन का चेसिस और फ्रेम में इंटीग्रेटेड एल्युमिनियम बैटरी केस स्कूटर को बेहतर बैलेंस, स्मूद कॉर्नरिंग और स्टेबल राइडिंग देने का काम करेगा।
    4. इसमें 4.1 kW का मोटर दिया गया हैजो 15 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें इसमें Eco, Ride A और Ride B जैसे तीन राइड मोड, रिवर्स मोड और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है।
    5. सुजुकी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में ED लाइटिंग, टू-टोन अलॉय व्हील्स और मेंटेनेंस-फ्री ड्राइव बेल्ट दी गई है। साथ ही पैनल गैप्स, मजबूत फास्टनिंग और स्विचेस की क्वालिटी भी मिलती है।
    4th-Feb-2025-Side-Profiles-RHS-520X420-04

    ग्राहकों के लिए वैल्यू-पैक ऑफर

    Suzuki e-ACCESS के ओनरशिप को और आसान बनाने के लिए कई खास फायदे भी दिए हैं।

    1. 7 साल या 80,000 किमी तक की एक्सटेंडेड वारंटी (बिना अतिरिक्त लागत) मिल रही है।
    2. 3 साल बाद 60 प्रतिशत तक का बाय-बैक एश्योरेंस (इंट्रोडक्टरी ऑफर) दिया जा रहा है।
    3. मौजूदा Suzuki ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
    4. नए ग्राहक अगर इसे खरीदते हैं, तो उन्हें 7,000 रुपये तक का वेलकम बोनस दिया जा रहा है।
    5. 5.99 प्रतिशत की शुरुआती ब्याड दर पर रिटेल फाइनेंस दिया जा रहा है।
    6. 24 घंटे से 3 साल तक के फ्लेक्सिबल रेंटल ऑप्शन भी मिल रहा है।
    4th-Feb-2025-Side-Profiles-RHS-520X420-02

    कीमत और बुकिंग डिटेल

    Suzuki e-ACCESS की एक्स-शोरूम कीमत 1,88,490 रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग देशभर के सभी अधिकृत Suzuki डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। बिक्री शुरू होने के बाद इस स्कूटर को आप Flipkart से भी खरीद सकते हैं।