Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Punch Facelift भारत में लॉन्‍च हुई, दमदार इंजन के साथ मिले बेहतरीन फीचर्स, कितनी है कीमत

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 12:10 PM (IST)

    टाटा मोटर्स की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Tata Punch Facelift को लॉन् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    2026 Tata Punch Facelift को भारत में लॉन्च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Tata Punch Facelift को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। किस तरह की अपडेट की गई है। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    Tata Punch Facelift की वेरिएंट वाइज कीमत लिस्ट

    Persona / वेरिएंट Petrol MT कीमत CNG MT कीमत
    Smart ₹ 5.59 लाख ₹ 6.69 लाख
    Pure ₹ 6.49 लाख ₹ 7.49 लाख
    Pure+ ₹ 6.99 लाख ₹ 7.99 लाख
    Adventure ₹ 7.59 लाख ₹ 8.59 लाख
    Accomplished ₹ 8.29 लाख ₹ 9.29 लाख
    Accomplished + S ₹ 8.99 लाख

    WhatsApp Image 2026-01-13 at 11.44.42 AM

    लॉन्‍च हुई Tata Punch Facelift

    टाटा मोटर्स की ओर से पंच के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। साथ ही डिजाइन में भी बदलाव किया गया है।

    WhatsApp Image 2026-01-13 at 11.43.59 AM

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एक्‍सप्रेस कूल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट और रियर थाई सपोर्ट, छह एयरबैग, ईएसपी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, ऑटो हेडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम,17.78 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एलईडी टेल लैंप, 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी फॉग लैंप, ईको और सिटी ड्राइव मोड, आइडल स्‍टार्ट/स्‍टॉप जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    WhatsApp Image 2026-01-13 at 11.45.33 AM

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इस एसयूवी में तीन इंजन के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें 1.5 लीटर रेवोट्रॉन इंजन है जो 87.8 पीएस की पावर और 115 न्‍यूटन मीटर टॉर्क देता है। दूसरे इंजन के विकल्‍प के तौर पर 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 170 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है। तीसरे इंजन के विकल्‍प के तौर पर इसमें 1.2 लीटर का सीएनजी इंजन दिया गया है जो 73.4 पीएस की पावर और 103 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

    कितनी है कीमत

    टाटा की ओर से पंच फेसलिफ्ट को 5.59 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके पेट्रोल इंजन के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। इसके सीएनजी वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके सीएनजी में टॉप वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम्‍ कीमत 9.69 लाख रुपये है।

    WhatsApp Image 2026-01-13 at 11.43.50 AM

    किनसे होगा मुकाबला

    टाटा की ओर से पंच के फेसलिफ्ट को भारत में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Ignis और Hyundai Exter जैसी एसयूवी के साथ मुकाबला होता है।