Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Tayron R Line जल्‍द होगी लॉन्‍च, सात सीटों का मिलेगा विकल्‍प, होगा Toyota Fortuner से मुकाबला

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 02:00 PM (IST)

    वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से देश में कई सेगमेंट में वाहनों की‍ बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी के तौर पर Volkswagen Tayro ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में Volkswagen की ओर से कई सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से किस एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस तरह के फीचर्स के साथ नई एसयूवी को लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    Volkswagen Tayron होगी लॉन्‍च

    फॉक्‍सवैगन की ओर से भारत में जल्‍द ही नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर जानकारी दी गई है कि वह फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में Volkswagen Tayron को लॉन्‍च करेगी।

    कैसे होंगे फीचर्स

    निर्माता की ओर से इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इस एसयूवी में 15 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, अर्गोएक्टिव प्‍लस तकनीक के साथ फ्रंट सीट, लेदर सीट, मसाज की सुविधा, एक्टिव वेंटिलेशन, 850 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स को दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के भी कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। यूरो एनसीएपी की ओर से इस एसयूवी को क्रैश टेस्‍ट में पांच अंकों की रेटिंग दी गई है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    फॉक्‍सवैगन इंडिया ब्रॉन्‍ड डायरेक्‍टर नितिन कोहली ने कहा कि हमें Tayron R-Line को इसके ग्लोबल डेब्यू के तुरंत बाद भारत में पेश करते हुए खुशी हो रही है, जिसे यूरोप में सुरक्षा और फैमिली अपील के लिए ज़बरदस्त पहचान और अवॉर्ड मिले हैं। Tayron R-Line सिर्फ़ साइज़ के बारे में नहीं है, बल्कि मौजूदगी के बारे में है। इसे बाहर से मज़बूत और सुरक्षित महसूस कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि अंदर शांत और आरामदायक माहौल मिलता है।

    कब होगी लॉन्‍च

    निर्माता की ओर से सिर्फ पहले ही टीजर को जारी किया गया है। यह जानकारी नहीं दी गई है कि नई एसयूवी को भारत में कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। लेकिन उम्‍मीद है कि इसे अगले दो महीनों में ही लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    फॉक्‍सवैगन की ओर से टेरान एसयूवी को भारत में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Toyota Fortuner, Skodda Kodiaq, MG Gloster जैसी एसयूवी के साथ होगा।