Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB: इंटर और मैट्रिक के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में 8 सितंबर तक होगा सुधार, दिशा-निर्देश जारी

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:06 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र 8 सितंबर तक अपने संस्थान से संपर्क करके कार्ड में सुधार करवा सकते हैं। बोर्ड ने नाम बदलने पर नामांकन रद करने की चेतावनी दी है। छात्र वेबसाइट से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।

    Hero Image
    इंटर और मैट्रिक के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में आठ सितंबर तक होगा सुधार

    संवाद सूत्र, सिकटी (अररिया)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वैसे छात्र जिन्हें बोर्ड द्वारा आयोजित 2026 की परीक्षा में शामिल होना है, वे आठ सितंबर तक अपने संस्थान से संपर्क कर इसमें सुधार करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही, बोर्ड ने प्लस टू स्कूल व कॉलेजों को आवश्यक निर्देश जारी किया है कि किसी भी परिस्थिति में छात्र का नाम पूर्ण रूप से बदलकर उनके अभिभावक के नाम पर नहीं किया जा सकता है। अगर बच्चे या उनके अभिभावक पूर्ण पहचान बदलने का प्रयास करते हैं तो बोर्ड उनका नामांकन रद कर सकता है। ऐसी स्थिति में छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो सकते हैं।

    जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त करने के लिए बच्चों को कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड करना होगा। बिहार बोर्ड ने जारी निर्देश में कहा है कि रजिस्ट्रेशन कार्ड विवरण में अगर परीक्षार्थी के नाम की स्पेलिंग या उसके माता व पिता के नाम में कोई सुधार की जरूरत है तो वे संबंधित संस्थान के प्रधान से संपर्क कर आनलाइन सुधार करा सकते हैं।

    इसके अलावा परीक्षार्थी का फोटो, जन्मतिथि, जाति, आधार, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग व विषय में कोई बदलाव है, तो वे इसमें सुधार करा सकते हैं। विभिन्न हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर के संस्थानों में डमी रजिस्ट्रेशन देखने के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ रही है।

    प्लस टू राजकीय कृत उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक इशार अहमद ने बताया कि उनके विद्यालय में सुधार का काम लगभग पूरा कर लिया गया। फिलहाल बीएसईबी ने पोर्टल पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर सेंटअप बच्चों को त्रुटि सुधारने का मौका दिया है। प्रिंटिंग के दौरान डमी लिस्टिंग में त्रुटि सुधारने के बाद उन्हें एक बार फिर संस्थान से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन की जांच करनी होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner