जनधन योजना के खातों का KYC कराना जरूरी, तभी मिलेगा योजनाओं का लाभ
अररिया के कलावती महाविद्यालय में बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा क्षेत्रीय समावेशन संतृप्ति अभियान शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थी तनवीर आलम को दो लाख का चेक प्रदान किया गया। शिविर में जनधन योजना के खातों का केवाईसी कराने पर जोर दिया गया ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

जागरण संवाददाता, अररिया। रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती महाविद्यालय कलावती नगर में मंगलवार को बैंक आफ बड़ौदा द्वारा एक दिवसीय क्षेत्रीय समावेशन संतृप्ति अभियान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थी तनवीर आलम को क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुब्रत कुमार साईं द्वारा दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस शिविर में हजारों की संख्या में जीविका दीदी व महिलाएं पहुंची थी। शिविर में योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
कार्यशाला में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक सुब्रत कुमार सांई ने भारत सरकार के बैंकों द्वारा संचालित हो रही योजनाओं के बारे विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि सभी जनधन योजना के खातों का केवाईसी करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जनधन योजना के जो खाते दस साल पुराने हो गए हैं, उन खातों की फिर से KYC कराना है, ताकि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
अभी जिले में एक लाख 29 हजार जनधन के खाते खोले गए है। 29 हजार खातों का री केवायसी करना है। जीविका दीदी ने भी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक कार्यशाला में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थी तनवीर आलम को क्षेत्रीय महाप्रबंधक द्वारा दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। शिविर कार्यक्रम हजारों की संख्या में जीविका दीदी व आमलोग मौजूद थे।
समावेशन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुब्रत कुमार साईं, अंचल प्रबंधक नवनीत कुमार,उप प्रबंधक स्वामी वर्णवाल ,बीपीआरो प्रियंका कुमारी, विस्टोरिया शाखा प्रबंधक सुधांशु शेखर ,मुख्य पार्षद रूपा देवी, नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार ,ऋण पदाधिकारी कुमार प्रशांत, सचिन कुमार, अमूल कुमार, अररिया शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से कार्यशाला में मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।