Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria News: प्राण प्रतिष्ठा के दिन कीर्तन में बैठे मुखिया को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 10:16 AM (IST)

    अररिया में एक मुखिया को बदमाशों ने सोमवार को गोली मारकर घायल कर दिया। मुखिया वर्धा टोला स्थित मंदिर में अष्टयाम कीर्तन में बैठे थे। इसी दौरान हमलावर ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली सीने के बाएं तरफ लगी है। आनन फानन में उन्हें फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। नरपतगंज थाना क्षेत्र के गोड़राहा विशनपुर के मुखिया अमरेंद्र यादव को बदमाशों ने सोमवार को गोली मारकर घायल कर दिया। मुखिया वर्धा टोला स्थित मंदिर में अष्टयाम कीर्तन में बैठे थे। इसी दौरान हमलावर ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली सीने के बाएं तरफ लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनन फानन में उन्हें फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया। घायल मुखिया की हालत नाजुक बतायी जा रही है। इधर, सूचना पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद और एसआइ राजा बाबू पुलिस बलों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

    प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अष्टयाम संकीर्तन

    घायल मुखिया अमरेंद्र यादव गोड़राहा विशनपुर के वार्ड संख्या सात के स्व. सिंहेश्वर यादव के पुत्र हैं और नरपतगंज प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पंचायत के बरदाहा टोला में अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा था।

    उसी में भाग लेने के लिए मुखिया पहुंचे थे। इसी बीच कुर्सी पर बैठे मुखिया पर पीछे से बदमाशों ने हमला करते हुए गोली चला दी।

    फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार ने उनका प्राथमिक इलाज किया और नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। घटना को लेकर पंचायत में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस वहां कैंप कर रही है।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में दो IAS आमने-सामने : स्कूल की छुट्टी को लेकर मची रार, केके पाठक के इस निर्देश को पटना DM ने कर दिया दरकिनार

    Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला के आगमन की शुभ तिथि में 125 बच्चों का हुआ जन्म, इतनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी