Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अररिया में यात्री बस से भारी मात्रा में नशीली दवा और 47 लाख रुपये बरामद, आरोपी फरार

    भारत-नेपाल सीमा के पास बथनाहा में एसएसबी और पुलिस ने एक बस से 47 लाख 49 हजार रुपये नकद और नशीली दवाइयां बरामद कीं। अशोक विहार बस पूर्णिया से बीरपुर जा रही थी। गुप्त सूचना पर तलाशी के दौरान यह बरामदगी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरामद रुपये की जांच के लिए फारबिसगंज सीओ थाना पहुंचे।

    By Prashant Prashar Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:37 PM (IST)
    Hero Image
    बथनाहा में यात्री बस से 47 लाख 49 हजार रुपया सहित नशीली दवा बरामद। (जागरण)

    संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। भारत नेपाल सीमा से सटे बथनाहा में एसएसबी और बथनाहा पुलिस के द्वारा एक यात्री की जांच में 47 लाख 49 हजार रुपया नकदी सहित नशीली दवा बरामद की गई है।

    एसएसबी 56 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार के निर्देश पर बथनाहा में एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर एवं जवानों के द्वारा बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू के साथ मिलकर सूचना पर एक बस से 16,500 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट व एक बैग में रखा 47 लाख 49 हजार 500 भारतीय मुद्रा बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई गुरुवार की देर शाम बथनाहा-बीरपुर चौक के समीप की गई है। जानकारी के अनुसार अशोक विहार यात्री बस पूर्णिया से बीरपुर जा रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना पर एसएसबी एवं पुलिस की टीम नाकेबंदी कर बस की जांच की।

    हालांकि, इस दौरान आरोपित पकड़ में नहीं आया। इधर तीन आतंकी के बिहार में प्रवेश की सूचना पर जहां एसएसबी एवं पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं, तस्कर रुपया को छुपाकर नेपाल भेजने की फिराक में था। हालांकि, पुलिस एवं एसएसबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रुपया एवं नशीली दवा को बरामद कर लिया है।

    अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज

    बरामद रुपया को जांच पड़ताल के बाद बथनाहा थाना लाया गया। जहां अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस संदर्भ में बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि बरामद भारतीय रुपया एवं नशीली टेबलेट के मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    यह पता लगाया जा रहा है कि यह रुपया किसका था और कहां ले जाया जा रहा था। बरामद रुपया की जांच के लिए फारबिसगंज सीओ पंकज कुमार थाना पहुंचकर रुपये की जांच पड़ताल की।