Bihar Election: पूर्व IPS शिवदीप लांडे अररिया से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, NR कटवाने के बाद किया एलान
अररिया विधानसभा सीट से पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने नामांकन के लिए एनआर कटवाया और जल्द ही पर्चा दाखिल करेंगे। लांडे पहले अररिया के एसपी भी रह चुके हैं और उन्होंने हिंद सेना बनाई थी, लेकिन पंजीकरण न होने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वे लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे।
-1760362262148.webp)
अररिया पहुंचकर एनआर कटाते पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे। (जागरण)
जागरण संवाददाता, अररिया। अररिया विधानसभा सीट से पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने सोमवार को अररिया पहुंचकर एनआर कटाया। उन्होंने अररिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही है।
सोमवार को अररिया अनुमंडल कार्यालय से एनआर कटवाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही। वे संभवत: शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
अररिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए काफी दिनों से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। बीच-बीच में आकर लोगों से जनसंपर्क भी कर रहे थे।
वे अररिया में एसपी भी रह चुके हैं। इन्होंने हिंद सेना बनाई थी। रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ रहा है।
नरपतगंज को छोड़ पांच विधानसभा के लिए आज कटे 11 एनआर
जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान 11 नवंबर को होगा। जिसको लेकर सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अररिया, जोकीहाट, सिकटी और रानीगंज विधानसभा के लिए नामांकन का कार्य समाहरणालय स्थित अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में होगा। जबकि फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभ के लिए नामांकन का कार्य फारबिसगंज में हो रहा है।
नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। परिसर में चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है। वहीं, लोगों की सुविधा के लिए हर विधानसभावार हेल्प डेस्क बनाया है, ताकि किसी प्रकार की समस्या हो तो वे अपने हेल्प डेस्क पर जाकर इसका समाधान करा लें।
पहले दिन सोमवार को एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं है। पहले दिन छह में पांच विस सीटों के लिए कुल 11 एनआर कटा है। नरपतगंज में अभी तक खाता नहीं खुला है।
वहीं 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। अररिया जिला मुख्यालय में अररिया, रानीगंज, सिकटी और जोकीहाट विस के लिए नामांकन हो रहा है। जबकि फारबिसगंज अनुमंडल में फारबिसगंज व नरपतगंज विस है।
नामांकन दाखिल करने का समय 11 बजे से तीन बजे तक निर्धारित है। अबतक जोकीहाट से चार, सिकटी से एक, रानीगंज से एक व अररिया विस से चार और फारबिसगंज से एक व नरपतगंज से एक भी एनआर नहीं कटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।