Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद Sadar Hospital के मरीजों को अब बाहर जानें की जरूरत नहीं, अस्पताल में ही मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:56 PM (IST)

    औरंगाबाद के Sadar Hospital में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। अब मरीजों को मुफ्त इलाज जांच और दवाइयाँ मिल रही हैं। बरसात में वायरल बुखार और विषैले जीवों के दंश के मामले बढ़े हैं। अस्पताल में 24 घंटे एक्स-रे और सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। 353 प्रकार की दवाएं और 80 प्रकार की जांचें मुफ्त में उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    सदर अस्पताल में 353 प्रकार की दवा और 80 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। सदर अस्पताल, जो हमेशा बदहाली के लिए चर्चा में रहता है, अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जा रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या में वृद्धि हुई है और संसाधनों में सुधार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीजों को इलाज, जांच और दवा की सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। हाल ही में दैनिक जागरण की टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।  वायरल बुखार के बढ़े हैं मरीज बरसात के मौसम में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।

    ओपीडी में उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार और डा. देवेश भट्ट ने बताया कि इस समय बुखार के साथ सर्दी और खांसी के मरीज अधिक आ रहे हैं। वायरल बुखार के कारण मरीजों को दो से तीन दिनों तक बुखार, सर्दी और खांसी का सामना करना पड़ता है।

    रानी कुमारी और प्रमिला कुमारी जैसे मरीजों ने बताया कि उन्हें बुखार हो रहा है और स्थानीय दवा से राहत नहीं मिली, इसलिए वे अस्पताल में उपचार के लिए आई हैं।  विषैले जीव की दंश का बढ़ा मामला  बरसात के मौसम में विषैले जीवों के दंश के मामलों में भी वृद्धि हुई है।

    प्रतिदिन ऐसे मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। रफीगंज प्रखंड से आए अनूप कुमार ने बताया कि उसे सांप ने दंश मारा है। चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

    24 घंटे होता है एक्स-रे

    Sadar Hospital में एक्सरे की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। मरीजों को एक्सरे कराने के बाद कुछ ही समय में रिपोर्ट मिल जाती है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

    तीनों शिफ्ट में कर्मी यहां कार्यरत हैं। सीटी स्कैन की बेहतरीन सुविधा अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध है, जो एनेक्स हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संचालित हो रही है।

    संचालक शशि कुमार ने बताया कि यह सेवा सरकारी दर पर उपलब्ध है और बाहर के निजी जांच घरों की तुलना में शुल्क कम है। सीटी स्कैन की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध है।

    353 प्रकार की दवाएं उपलब्ध

    सदर अस्पताल में 353 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, अधिकांश दवाएं चिकित्सक द्वारा लिखी गई होती हैं और मरीजों को बाहर से खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

    दवा की उपलब्धता सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक होती है। 80 प्रकार की हो रही जांच अस्पताल के पैथोलैब में 80 प्रकार की जांच की जा रही है।

    लैब प्रभारी कामख्या नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों की जांच की जाती है और जल्द ही थायराइड की जांच की सुविधा भी शुरू की जाएगी। 

    सदर अस्पताल की स्थिति में सुधार हुआ है। यहां मरीजों को समुचित उपचार, जांच और दवा मुफ्त में मिल रही है। अस्पताल में मरीजों को हर संभव बेहतर उपचार प्रदान किया जा रहा है। - डॉ. अरविंद कुमार सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल औरंगाबाद।