Voter Adhikar Yatra: औरंगाबाद में गरजे राहुल-तेजस्वी यादव, कहा- बिहार से खटारा सरकार का जाना तय
औरंगाबाद के रफीगंज में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भारी भीड़ ने स्वागत किया। राहुल गांधी ने वोट चोरी रोकने का आश्वासन दिया और चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए। तेजस्वी यादव ने महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा किया और दंगा-फसाद करने वाली पार्टियों को सत्ता से दूर रखने की अपील की।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। Voter Adhikar Yatra के दूसरे दिन राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, भाकपा माले के दीपांकर भट्टााचार्य एवं वीआइपी प्रमुख मुकेश साहनी जब रफीगंज पहुंचे, तो यहां स्वागत को सड़क पर हुजूम उमड़ पड़ा। सड़कें जाम हो गई। राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव वाहन से बाहर निकल भीड़ का अभिवादन किया।
यहां बड़ी संख्या में लोग सड़क पर अपने नेता को देखने आए थे। गांवों से ग्रामीण राहुल एवं तेजस्वी को देखने आए थे। राहुल गांधी ने भीड़ से कहा कि आप निश्चिंत रहें हम बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे। अब तक 65 लाख लोगों का वोट काटा गया। आगे कागजात के नाम पर नाम काटे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग गलत करेगा फिर भी कहीं कोई केस नहीं हो सकता। वर्ष 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसा कानून बनाया है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र संगठन है, जिस पर कोई केस नहीं हो सकता। आप सभी को हम जागरूक करने आए हैं कि महात्मा गांधी एवं बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के संविधान को बचाना है।
तेजस्वी ने भीड़ से कहा कि दंगा-फसाद पार्टी को सत्ता से दूर रखें। बिहार से खटारा सरकार का जाना तय है। यहां की भीड़ बता रही है कि बिहार में हमलोगों की सरकार बनेगी।
उन्होंने भीड़ से वादा किया कि जब हम सता में आएंगे तो सभी महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये प्रतिमाह देंगे। हम उम्र में कच्चा जरूर हैं, पर जुबान के पक्का है। जो कहते हैं, वो करते हैं।
रफीगंज से नेताओं को गुजरने में करीब आधे घंटे समय लगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, सांसद अभय कुशवाहा, राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधायक विजय कुमार सिंह डबलू, आनंद शंकर सिंह, मो. नेहालुद्दीन, भीम यादव, राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव उपस्थित रहे।
रफीगंज से राहुल एवं तेजस्वी करीब 11.30 बजे गयाजी के गुरुआ के लिए रवाना हुए। रास्ते में राहुल गांधी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद, वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लग रहे थे।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'यह घुसपैठिओं के अधिकार की यात्रा', पूर्व सांसद ने वोट अधिकार यात्रा पर लगाए गंभीर आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।