Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:26 PM (IST)
औरंगाबाद के बारुण अंचल में सोन नदी किनारे 500 एकड़ में सोलर पावर प्लांट लगेगा। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने भूमि का निरीक्षण किया। इस प्लांट से 100 मेगावाट बिजली बनेगी जिससे स्थानीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुधरेगी और रोजगार मिलेगा। यह परियोजना जिले के आर्थिक विकास में सहायक होगी और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा मिलेगी।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। बारुण अंचल के इंद्रपुरी बराज के समीप सोन किनारे क्षेत्र में लगभग 500 एकड़ में सोलर पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
अधिकारियों ने भूमि का निरीक्षण किया है, और जिला मजिस्ट्रेट श्रीकांत शास्त्री ने कई बार इस जमीन का दौरा किया है। इस परियोजना के कार्यान्वयन से जिले के ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।
यह सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके कारण डीएम इस कार्य में सक्रियता से जुटे हुए हैं। डीएम ने जानकारी दी कि इस सोलर पावर प्लांट से 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे स्थानीय क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह परियोजना ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने में सहायक होगी और साथ ही जिले में स्थायी रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगी। यह परियोजना न केवल ऊर्जा उत्पादन में सहायक होगी, बल्कि जिले के आर्थिक और औद्योगिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
सोलर पावर प्लांट की स्थापना से स्थानीय किसानों और युवाओं को रोजगार मिलेगा और यह पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा का स्रोत सुनिश्चित करेगा।
प्रशासन ने इस परियोजना के शीघ्र आरंभ होने की उम्मीद जताई है, इसे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
परियोजना के पूर्ण होने के बाद, बारुण अंचल और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की कमी को कम करने में मदद मिलेगी, और यह क्षेत्र ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। चिन्हित की गई जमीन सोलर पावर प्लांट के लिए अनुकूल है, जहां सूर्य का प्रकाश अधिक मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।