Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशियाना बनाने के लिए घर में रखी थी गाढ़ी कमाई, चोरों ने रात में घुसकर कर दिया कंगाल; 500 मीटर दूर छोड़ा सबूत

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र में चोरों ने रंजन साव के घर में घुसकर लाखों के सामान चुरा लिए। चोर छत के सहारे घर में घुसे और नगदी जेवरात समेत कीमती सामान ले गए। घर से कुछ दूर बक्से और अटैची मिले। रंजन ने बताया कि उन्होंने घर बनाने के लिए पैसे रखे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    छत के सहारे घर में घुस चोरों ने की चोरी

    संवाद सूत्र, अंबा (औरंगाबाद)। रिसियप थाना मुख्यालय में सोमवार की रात छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने रंजन साव के घर से नगदी समेत जेवरात व कीमती सामान ले गए। चोर आम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़े एवं सीढ़ी से होते हुए घर में आ गए। घर में रखा अटैची, बैग एवं बक्सा लेकर बाहर निकल आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंजन ने पुलिस को बताया कि चोर 2.50 लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात एवं अन्य सामान ले गए हैं। घर से 500 मीटर दूर चुराए गए बक्सा, अटैची, बैग एवं अन्य सामान को फेंक दिया। मंगलवार की सुबह घर वालों को इसकी जानकारी मिली तो घर का दृश्य देख होश उड़ गए।

    घर बनाने के लिए रखे थे पैसे 

    रंजन ने पुलिस को बताया कि दो माह पहले छोटे भाई चंदन की शादी हुई थी। शादी के दौरान दोनों बहनें घर आई थीं, उस समय से यहीं रह रही थी। घर बनाने के लिए बैंक से नगद ढाई लाख रुपये निकालकर घर में रखा था, जिसे चोरों ने चुरा लिया।

    उन्होंने बताया कि सोमवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर सो गया। मध्य रात्रि में चोर घर में घुसे तथा मेन गेट खोलकर सभी कीमती सामान ले गए। बताया कि घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब ग्रामीण घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित मोनोगिया आहर की ओर गए तो वहां बधार में बक्सा व अटैची तोड़कर फेंका मिला।

    एक और घर को बनाया था निशाना

    ग्रामीणों को आशंका है कि चोरों ने उसी जगह पर कीमती सामान निकालकर बेकार सामान छोड़ दिया।ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने रंजन साव के घर चोरी करने से पहले पड़ोसी कृष्णा साव के घर चोरी करने का प्रयास किया। कृष्णा के घर में घुसकर चोरों ने दरवाजा को तोड़ा लेकिन वहां कुछ हाथ नही लगा तो बाहर निकले और पड़ोसी रंजन साव के घर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

    सूचना के बाद से जांच कर रही पुलिस

    चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में लग गई। जांच के क्रम में पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया, लेकिन नगद रुपये व जेवरात लेकर चोर फरार होने में सफल रहे। रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि रिसियप गांव में चोरी की घटना हुई है। सूचना पर पुलिस की टीम ने जांच की है। सीसीटीवी को देखा जा रहा है।