Bhagalpur: अमरपुर-भागलपुर मार्ग पर ट्रक और मिनी हाइवा में टक्कर, चालक सुरक्षित
बांका जिले के अमरपुर-भागलपुर मार्ग पर ट्रक और मिनी हाइवा की टक्कर हो गई। दुर्घटना बुच्ची मोड़ के पास हुई जिसमें दोनों चालकों को मामूली चोटें आईं। मिनी हाइवा जमुई से बालू भरकर भागलपुर जा रहा था तभी एक ट्रक से टकरा गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य कराया।

जागरण संवाददाता, अमरपुर (बांका)। अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बुच्ची मोड़ के समीप मंगलवार को ट्रक और मिनी हाइवा के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालकों को हल्की चोटें आईं। दोनों चालकों का प्राथमिक उपचार शहर के एक निजी क्लिनिक में कराया गया।
दोनों वाहनों की टक्कर में मिनी हाइवा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिनी हाइवा जमुई से बालू लोड कर अमरपुर के रास्ते भागलपुर जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रहा एक ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और हाइवा से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा के केबिन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों चालकों को काफी मशक्कत के बाद वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को दुर्घटनास्थल से हटाकर सड़क के किनारे कर यातायात सामान्य कराया। दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। मिनी हाइवा चालक तारापुर के धौबाई गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह बालू लोड कर भागलपुर जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।