Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka Train: धौनी स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, रेगुलर स्टॉपेज के लिए ये शर्त करनी होगी पूरी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    बांका जिले के धौनी रेलवे स्टेशन पर भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड की तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को रेलवे ने मंजूरी दे दी है जिनमें गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस शामिल है। दुर्गा पूजा के दौरान इनके ठहराव की उम्मीद है। रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों का नियमित ठहराव तभी होगा जब यात्री टिकट खरीदकर यात्रा करेंगे।

    Hero Image
    धौनी स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, रजौन (बांका)। धौनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर तीन महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का निर्णय रेलवे ने लिया है।

    इनमें गोड्डा-न्यू दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस और गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस शामिल है। जल्द ही इनके ठहराव की आधिकारिक तिथि घोषित की जाएगी।

    बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान इन ट्रेनों का ठहराव शुरू होने की संभावना है। इस निर्णय के बाद धौनी रेलवे संघर्ष समिति एवं प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया है।

    हालांकि दूसरी ओर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है क्योंकि यात्रियों के लिए बेहद जरूरी कविगुरु एक्सप्रेस का ठहराव अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है।

    विदित हो कि लंबे समय से धौनी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन और धरना चल रहा था। इसी का परिणाम है कि रेलवे ने फिलहाल तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को यहां रुकने की मंजूरी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेगुलर स्टोपेज के लिए लागू होगी ये शर्त 

    सूत्रों के अनुसार, इन ट्रेनों का ठहराव नियमित तभी हो पाएगा जब यहां से अधिक संख्या में यात्री टिकट खरीदकर सफर करेंगे। क्योंकि ठहराव के लिए राजस्व की अहम भूमिका होगी।

    राजस्व अपेक्षित स्तर पर नहीं पहुंचा तो भविष्य में इन ट्रेनों का ठहराव खतरे में पड़ सकता है। लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि बिना टिकट यात्रा करने से न केवल रेलवे को नुकसान होता है, बल्कि ठहराव जारी रखने की संभावना भी घट जाती है।

    गौरतलब है कि पूर्व में राजेंद्र नगर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव भी टिकट बिक्री कम होने से संकट में पड़ गया था। लेकिन स्थानीय लोगों और रेलवे ने मिलकर यात्रियों को जागरूक किया और टिकट कटाने के लिए प्रेरित किया।

    नतीजा यह हुआ कि इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव बचा रहा। अब वही स्थिति इन तीनों एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ भी लागू होगी। स्टेशन मास्टर संतोष कुमार भगत ने बताया कि तीन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने की सूचना मिली है।

    यह भी पढ़ें- Chhapra Amritsar Train: छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत