एचएम व शिक्षकों को दी गई सम्मान राशि विद्यालय में स्वच्छता पर की जाएगी खर्च
बेगूसराय। आदर्श मध्य विद्यालय तड़बन्ना के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान विभा रानी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को चादर एवं माला पहनाकर एवं पूर्व एवं वर्तमान बाल सांसदों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

बेगूसराय। आदर्श मध्य विद्यालय तड़बन्ना के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान विभा रानी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को चादर एवं माला पहनाकर एवं पूर्व एवं वर्तमान बाल सांसदों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विद्यालय सम्मान का पात्र मात्र आपके समर्थन एवं सहयोग से हुआ है। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता को लेकर शिक्षा मंत्री द्वारा मिले अवार्ड की जानकारी देते हुए कहा कि अवार्ड प्रतीक के साथ 25 हजार रुपये की राशि विद्यालय को प्रदान की गई। विद्यालय प्रधान को 75 सौ एवं प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिकाओं को चार-चार हजार रुपये सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय को मिले सम्मान राशि एवं उन्हें मिली राशि कुल 32 हजार पांच सौ रुपये विद्यालय स्वच्छता के प्रति समर्पित करने की घोषणा की। कहा, अभी से 31 अक्टूबर 2022 में होने वाली राष्ट्रीय स्वच्छता प्रतियोगिता में अव्वल रहने की रणनीति के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें उक्त राशि का उपयोग किया जाएगा। सम्मानित किए गए बाल सांसद में प्रधानमंत्री दीपा कुमारी, उप प्रधानमंत्री वंदना कुमारी, शिक्षा मंत्री आशीष कुमार, उप शिक्षा मंत्री राजू कुमार, स्वास्थ्य मंत्री कुलसुम परवीन, उप स्वास्थ्य मंत्री सौरव कुमार, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री कंचन कुमारी, उप मंत्री राखी कुमारी, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री बसंती कुमारी, उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री विशाल कुमार, जल एवं बागवानी मंत्री हिमांशु कुमार एवं उपमंत्री खुशी कुमारी शामिल हैं। मौके पर शिक्षा समिति की सदस्य रुणा देवी, अभिभावक शांति देवी, रेणु देवी, ममता देवी, निगरानी समिति के इमाम उद्दीन आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।