Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: जोगबनी-दानापुर वंदे भारत को मिला एक और स्टॉपेज, समस्तीपुर से सहरसा की यात्रा हुई आसान

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:51 PM (IST)

    बखरी के सलौना स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। जोगबनी से दानापुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन सलौना में रुकेगी जिससे यात्रियों को पटना के लिए सीधी सेवा मिलेगी। समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों की कमी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

    Hero Image
    बखरी के सलौना स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

    संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। बखरी अनुमंडल मुख्यालय के सलौना स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। विभाग ने बुधवार को इसका टाइम टेबल जारी कर दिया। 26301-26302 अप और डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जोगबनी से पटना के दानापुर के बीच किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्रालय द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, 26301 नंबर की यह ट्रेन जोगबनी से सुबह के 3.25 पर चलकर सहरसा के रास्ते 7.13 बजे खगड़िया तथा सुबह 7.33 बजे सलौना, समस्तीपुर होते हुए दिन के 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

    इसी तरह, 26302 नंबर की यही ट्रेन शाम के 5.10 बजे दानापुर से चलकर मुजफ्फरपुर के रास्ते रात के 7.43 बजे समस्तीपुर होते हुए 8.38 पर सलौना पहुंचेगी और यहां से खगड़िया, सहरसा अररिया के रास्ते रात के 1.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी।

    पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा की वर्षों की मांग हुई पूरी:

    समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध कराने की वर्षों से मांग की जा रही थी। खासकर बखरी अनुमंडल मुख्यालय के सलौना स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना से निर्माण होने के बाद यह मांग और तेज हुई। इसी बीच इस खंड पर जोगबनी दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की घोषणा के बाद यहां के लोगों की आशाएं और बलवती हो गई।

    रेल यात्री संघ सलौना तथा रेल यात्री संघर्ष समिति ने उक्त ट्रेन के सलौना में ठहराव के लिए कोशिशें तेज कर दी। विधायक सूर्यकांत पासवान तथा सलौना रेलयात्री संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को अलग-अलग पत्र लिखकर सलौना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की।

    रेल यात्री संघर्ष समिति ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर उसे रेल मंत्रालय तक पहुंचाया। ट्रेन के ठहराव के लिए रेल यात्री संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल दिल्ली रेल मंत्रालय पहुंच वहीं डेरा डाल दिया और कोशिशें आरंभ की। इनके अलावा रेल यात्री संघर्ष समिति के विकास वर्मा, कुमारी संगीता राय, सिधेश आर्य, संजय सलिल, जयदेव सान्याल आदि ने भी ट्रेन के ठहराव की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया है।

    समस्तीपुर से सहरसा की ओर यात्रा हुई आसान:

    समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर हमेशा से ही ट्रेनों का अभाव रहा है। एक से दूसरी ट्रेनों के चलने के समय में चार से पांच घंटे तक का अंतर होता है। समस्तीपुर से सहरसा के लिए शाम 6.5 बजे के बाद सीधे 10.10 में ट्रेन है। इससे शाम में दिल्ली, पंजाब आदि से आनेवाले कामगारों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती थी।

    इस बीच 7.43 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन से इन यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और उनका इंतजार खत्म होगा।