जिले का दूसरा वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट सादपुर में तैयार
बेगूसराय। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को अमली जामा पहनाने के लिए बिहार सरकार भी लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन फेज- टू के तहत काम शुरू कर दी है।

बेगूसराय। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, स्वच्छ भारत मिशन को अमली जामा पहनाने के लिए बिहार सरकार भी लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन फेज- टू के तहत काम शुरू कर दी है। इसमें कचरे के उपयोग व आय को केंद्र बिदु बनाकर प्रखंड की पांच माडल पंचायत सादपुर पूर्वी, सादपुर पश्चिम, समस्तीपुर, संदलपुर एवं विष्णुपुर आहोक में वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट का निर्माण कराया जाएगा। क्या है वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट :
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा मुक्त बनाने के लिए कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया शुरू की है। इसमें सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग प्रोसेसिग कर उसे उपयोग में लाया जाएगा। बीडीओ राजेश कुमार राजन के अनुसार, प्रखंड की सभी पंचायतों के घर-घर से सूखे एवं कच्चा कचरा का संग्रह कर इसे प्रोसेसिग यूनिट में भेजा जाएगा। यहां सूखा एवं कच्चा कचरा को अलग किया जाएगा। इसके बाद प्रखंड मुख्यालय में बनी यूनिट में भेजा जाएगा। जहां इसे पुन: गला कर नए सामान में परिवर्तित करने वाली फैक्ट्री को भेजा जाएगा। गीला कचरा को वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट में ही गला कर वर्मी कंपोस्ट बनाए जाएंगे। इसका उपयोग खेती में होगा। कहां-कहां बनेंगे वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट : प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार साहनी के अनुसार, प्रखंड की पांच माडल पंचायत सादपुर पूर्वी, सादपुर पश्चिम, समस्तीपुर, संदलपुर एवं विष्णुपुर आहोक को वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट के लिए चयनित किया गया है। मनरेगा योजना के तहत यूनिट तैयार किया जाएगा। सभी पंचायतों में इसके लिए स्थल चयन कर लिया गया है। चार पंचायतों समस्तीपुर, संदलपुर, सादपुर पश्चिम एवं विष्णुपुर आहोक की भूमि के एनओसी के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। सादपुर पूर्वी पंचायत में यूनिट तैयार होने को है। सादपुर पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार के अनुसार, वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट मुखिया बबीता देवी की देख रेख में कचरा संग्रह के लिए लगभग तैयार हो चुका है। यह जिले का दूसरा वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट होगा। प्रत्येक पंचायतों में होगा कचरा संग्रह : मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी इंद्रमोहन के अनुसार, प्रखंड की सभी पंचायतों में घर-घर कचरा संग्रह के लिए कचरा स्टोर का निर्माण कराया जा रहा है। यहां से संग्रह किए गए कचरे को नियुक्त कर्मी द्वारा वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट प्रतिदिन भेजा जाएगा। गीला कचरा घर से हट जाने से सड़ने एवं बीमारी फैलने की संभावना नगण्य रहेगी। कचड़ा स्टोर निर्माण के लिए पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सदस्य द्वारा सूची मनरेगा को भेज दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।