Bihar News: बेगूसराय में 24 घंटे के अंदर 17 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? पुलिस की कार्रवाई से जिले में हड़कंप
बेगूसराय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 वारंटियों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में छह उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से 65 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है। बीते 24 घंटे में 14 लीटर देसी शराब 65.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक बाइक जब्त किया है।

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में फरार बदमाशों व वारंटियों के विरुद्ध छापेमारी कर 10 वारंटी समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गिरफ्तार लोगाें में छह उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण को चलाए गए वाहन चेकिंग में परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से 65 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है।
बीते 24 घंटे में 14 लीटर देसी शराब, 65.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक बाइक जब्त किया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
मादक पदार्थ बेचने को वालों को ही नहीं पता यह वैध है या अवैध
खोदावंदपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के अगल-बगल तंबाकू ,पान, गुटखा, गांजा, भांग और मादक पदार्थ खुलेआम बिक्री हो रही है।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के अगल-बगल में इस तरह के दुकानों का खुलेआम संचालित होना कहां तक न्यायोचित है।
इसका बच्चों के जीवन, शिक्षण और चरित्र पर क्या दुष्प्रभाव पड़ेगा। अब जबकि प्रदेश में कोटपा कानून लागू हो गया है। बावजूद इसके इस तरह की दुकानों में प्रतिबंधित एवं मादक पदार्थ धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
चाहे पान की दुकान हो, अथवा जनरल स्टोर, आमलोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को इसकी लत लग रही है। जानते हुए भी जिम्मेदार तंत्र बेखबर है।
महत्वपूर्ण बात कि जिन दुकानों में ऐसी सामग्री बेची जा रही है, उन्हें कोटपा कानून के बारे में थोड़ी भी जानकारी नहीं है।
प्रखंड में ऐसे कई विद्यालय हैं, जिसके बगल में ही ताड़ी की दुकानें संचालित हो रही है। यहां खुलेआम ताड़ी बेची जाती है। कई चाय-पान की दुकानें ऐसी हैं, जहां देसी और अंग्रेजी शराब चोरी से बेची जा रही है।
केस एक
प्रखंड के मेघौल हाई स्कूल चौक के समीप मेघौल हाई स्कूल चौक के समीप पान, चाय और किराना दुकानों में कई तरह के गुटखा का लच्छा टंगा रहता है। स्कूली बच्चे इसका धड़ल्ले से सेवन कर रहे हैं।
गांव का शैक्षणिक संस्थाओं का यह केंद्र बिंदु है। श्री दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय के बगल में बालिका परियोजना प्लस टू विद्यालय मेघौल है।
बगल में मध्य विद्यालय है। गर्ल्स स्कूल से आगे कालेज है। एक प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान है। इतनी ढेर सारे शिक्षण संस्थान होने के बावजूद यहां पर मादक पदार्थ की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है।
केस दो
- फफौत पंचायत स्थिति उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकवा से महज 10 मीटर की दूरी पर ही पान की दुकान है। यहां तंबाकू, सिगरेट, खैनी, गुटखा, गंजा आदि बेचा जा रहा है।
- स्कूल से पश्चिम बगल में ही सड़क के किनारे किराना की दुकान है। इसमें भी गुटखा एवं मादक पदार्थ का बिक्री की जा रही है।
केस तीन
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फफौत हिंदी इस विद्यालय के बगल में चाय की दुकान है, जहां वर्षों से चोरी छुपे शराब की बिक्री की जा रही है।
- 50 गज की दूरी पर पुल चौक है, यहां धड़ल्ले से चाय पान की दुकान और जनरल स्टोर में गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।